Search

इरिगेशन,फॉरेस्ट,एग्रीकल्चर समेत अन्य सेक्टर पर फोकस किया जाएगाः वित्त मंत्री

Ranchi: अगामी बजट को लेकर वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने गुरुवार को विभागवार समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि कई अहम सुझाव अब तक आए हैं, विभागवार चर्चा कल तक होगी. उन्होंने बताया कि अबुआ बजट को लेकर पोर्टल में भी करीब आठ सौ सुझाव आए है. हम सबके सुझाव को गंभीरता पूर्वक सुनेंगे जो बेहतर होगा उसपर काम करेंगे,इरिगेशन,फॉरेस्ट,एग्रीकल्चर समेत अन्य सेक्टर पर फोकस किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार चालू वित्तीय वर्ष के बजट का 80 से 90 फीसदी राशि उपयोग कर सकती है. उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव वर्ष में विकास की गति में कमी आती है, लेकिन इस बार सरकार बेहतर प्रदर्शन करेगी. बजट पूर्व गोष्ठी में कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने भी कई अहम सुझाव दिए. कहा कि गोष्ठी में इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि योजनाएं धरातल पर उतरे. कृषि मंत्री ने कहा कि नई योजनाएं तो आएगी. साथ ही जो योजनाएं चल रही हैं उसको मजबूती के साथ पूरा किया जाएगा. इसे भी पढ़ें -जैक">https://lagatar.in/jack-board-preparation-for-matriculation-and-intermediate-completed-examination-from-11th-february-2100-examination-centers-made/">जैक

बोर्ड: मैट्रिक और इंटर की तैयारी पूरी, 11 फरवरी से परीक्षा, बनाए गए 2100 परीक्षा केंद्र
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp