Search

चारा घोटालाः लालू पर सोमवार को कोर्ट सुनाएगी फैसला, हो सकती है इतनी सजा

Ranchi: चारा घोटाले मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को कोर्ट ने दोषी पाया है. इसके साथ ही उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. क्योंकि सीबीआई की स्पेशल कोर्ट सोमवार को डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के केस में सजा पर फैसला सुनाएगी. बताते चलें कि कोर्ट ने उन्हें 15 फरवरी को ही दोषी करार दे दिया था. इसे भी पढ़ें-सरायेकला">https://lagatar.in/sarayekala-police-destroyed-25-acres-of-poppy-cultivation-in-rolahatu-and-rugudih-panchayats-of-kuchai/">सरायेकला

: पुलिस ने कुचाई के रोलाहातु व रुगुडीह पंचायत में 25 एकड़ में पोस्ता की खेती नष्ट की

हो सकती है इतनी सजा

जिन धाराओं में उन्हें दोषी पाया गया है उनके तहत न्यूनतम एक वर्ष और अधिकतम सात वर्ष तक की सजा का प्रावधान है. ऐसे में आरजेडी और लालू प्रसाद यादव के समर्थकों के लिए सोमवार का दिन काफी अहम रहने वाला है. इसे भी पढ़ें-शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary20-feb-graph-of-school-children-dropped-amit-mahto-resigns-from-jmm/">शाम

की न्यूज डायरी।।20 FEB।। स्कूली बच्चों का ग्राफ गिरा।अमित महतो का JMM से इस्तीफा।एयर इंडिया पायलट की दिलेरी।BJP विधायक टी राजा पर FIR। बिहार के अलावा कई वीडियो।।
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp