dispute : 5 घंटे में निवेशकों को 3.11 लाख करोड़ की चपत, मस्क के 1 लाख करोड़ डूबे
डोरंडा कोषागार मामले में लालू को 5 साल की सजा सुनायी गई है
बता दें कि लालू यादव को चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार के अवैध निकाली मामले में रांची सीबीआई कोर्ट ने 5 साल की सजा और 60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. पटना की सीबीआई अदालत में चल रही सुनवाई में पेशी के लिए लालू प्रसाद यादव के वकील द्वारा प्रोडक्शन वारंट मांगा गया था. कोर्ट की तरफ से प्रोडक्शन वारंट जारी भी कर दिया गया था.लेकिन, लालू यादव के स्वास्थ्य के मद्देनजर स उपस्थित होने की जगह वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़ने का फैसला लिया गया है. इसे भी पढ़ें -खगड़िया">https://lagatar.in/khagaria-bomb-blast-near-bakhri-bus-stand-12-people-injured-search-operation-underway/">खगड़िया: बखरी बस स्टैंड के पास बम ब्लास्ट, 12 लोग जख्मी, सर्च ऑपरेशन जारी
लालू ने हाईकोर्ट से बेल की गुहार लगायी है
बता दें कि लालू यादव 15 जनवरी से रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती है. कुछ दिनों से लालू यादव दांत दर्द की समस्या से परेशान है. लालू प्रसाद यादव का आरसीटी कराया गया है. लालू ने डोरंडा कोषागार में मिली सजा को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट से बेल की मांग की है. इसे भी पढ़ें -सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-25-february-2022/">सुबहकी न्यूज डायरी।।25 FEB।।बजट सत्र के बाद पंचायत चुनाव।।400 यूनिट तक ही बिजली में सब्सिडी।।जामताड़ाःनाव पलटी दो की मौत।।यूक्रेन संकटःपीएम मोदी ने पुतिन से की बात।।समेत कई खबरें और वीडियो. Koi subji mt bana

Leave a Comment