Bank की सब्सिडियरी कंपनी FedFina आईपीओ लाने की तैयारी में, सेबी के पास जमा किया ड्राफ्ट पेपर
डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी की गई थी
बता दें कि 15 फरवरी को सीबीआई कोर्ट ने डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू समेत 75 लोगों को दोषी करार दिया है. जिसमें से 35 लोगों को सजा सुना दी गई है. वहीं 24 अभियुक्तों को बरी कर दिया था. चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी की गई थी. सीबीआई की विशेष कोर्ट ने सीबीआई द्वारा प्रस्तुत किये गये गवाहों और साक्ष्यों के आधार पर लालू यादव को दोषी पाया था. तत्कालीन बिहार के डोरंडा थाने में 17 फ़रवरी 1996 को प्राथमिकी दर्ज हुई थी. डोरंडा थाने में दर्ज कांड संख्या 60/96 को पटना हाईकोर्ट के आदेश पर CBI ने 16 अप्रैल 1996 को टेकओवर किया था. बता दें कि दोषी करार दिये जाने के बाद लालू यादव रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती है. लालू का इलाज कर रहे मुख्य चिकित्सक डॉ विद्यापति ने बताया कि लालू यादव कई बीमारियों से ग्रसित है. जिसका इलाज मेडिकल बोर्ड के द्वारा किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/even-after-a-decade-and-a-half-after-the-murder-of-three-big-politicians-of-jharkhand-the-central-investigative-agencies-could-not-bring-the-accused-to-justice/">झारखंडके तीन बड़े राजनेता की हत्या के डेढ़ दशक बाद भी आरोपियों को सजा नहीं दिला पायी केंद्रीय जांच एजेंसियां

Leave a Comment