Search

चारा घोटाला : डोरंडा कोषागार मामले में लालू यादव को आज सुनायी जायेगी सजा

Ranchi : चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार मामले में आज सजा सुनायी जायेगी. बता दें कि पिछली सुनवाई के दौरान लालू समेत 75 लोगों को दोषी करार दिया गया था. जिसमें से कई लोगों के सजा का ऐलान हो चुका है. जब कि लालू यादव की सजा सुनाने के लिए आज का दिन निर्धारित किया गया है. इसे भी पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-21-february-2022/">सुबह

की न्यूज डायरी।।21 FEB।।लालू की सजा पर फैसला आज।।लोहरदगाः 10 नक्सली अरेस्ट।।UP में 57.58 फीसदी वोटिंग।।यूक्रेन पर एडवाइजरी।।समेत कई खबरें और वीडियो

डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ के अवैध निकासी का मामला है

बता दें कि चारा घोटाला को डोरंडा कोषागार से  139.35 करोड़ के अवैध निकासी का मामला में लालू यादव दोषी पाये गये है. मामले की सुनवाई रांची सीबीआई कोर्ट के विशेष जज एसके शशि की अदालत में चल रही है. बताया जा रहा है कि सजा का ऐलान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक-एक करके की जायेगी. दोषियों को जेल से ही कोर्ट में ऑनलाइन पेश किया जाना है. इसे भी पढ़ें - कोरोना">https://lagatar.in/corona-update-jamshedpur-zero-in-village-12-positives-found-in-five-police-station-areas-of-the-city/">कोरोना

अपडेट जमशेदपुर: गांव में शून्य, शहर के पांच थाना क्षेत्रों में मिले 12 पॉजिटिव

लालू रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं

बता दें कि 15 जनवरी को लालू प्रसाद यादव समेत सभी 38 आरोपियों को जेल भेज दिया गया था. लालू प्रसाद यादव स्वास्थ्य कारणों से फिलहाल रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं. आज जिन लोगों को सजा सुनायी जायेगी उनमें पूर्व विधायक आरके राणा और पशुपालन विभाग के पूर्व सचिव बेक जूलियस के नाम भी शामिल हैं. वहीं 15 जनवरी को 35 अभियुक्तों को सजा सुना दी गई है. सभी को तीन- तीन साल की सजा समेत जुर्माना लगाया गया है. जिन अभियुक्तों को 3 साल तक की सजा सुनाई गई उन्हें उसी दिन अदालत ने जमानत भी प्रदान कर दी थी. इस मामले में अदालत द्वारा 7 महिलाओं समेत 24 आरोपियों को बरी भी कर दिया गया है. इस केस में कुल मिलाकर 99 आरोपियों के खिलाफ सुनवाई चल रही थी. इसे भी पढ़ें - धालभूमगढ़:">https://lagatar.in/dhalbhumgarh-teachers-said-let-us-teach-children-do-not-waste-your-ability-by-engaging-in-non-academic-work/">धालभूमगढ़:

शिक्षकों ने कहा- हमें बच्चों को पढ़ाने दें, गैर शैक्षणिक कार्यों में लगाकर हमारी क्षमता बर्बाद न करें [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp