LagatarDesk: बिहार की सबसे लोकप्रिय लोक गायिका शारदा सिन्हा का दिल्ली स्थित एम्स में इलाज चल रहा है. लेकिन सोमवार को उनकी तबीयत अचानक ज्यादा बिगड़ गई. जिसके बाद शारदा सिन्हा को इलाज के लिए वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया. इस बारे में उनके बेटे अंशुमान सिन्हा ने वीडियो जारी कर जानकारी दी. अंशुमान ने अपनी मां के स्वास्थ्य के बारे में अपडेट करते हुए ट्वीटर अकाउंट पर लिखा कि मां कुछ देर पहले वेंटिलेटर पर चली गई है. यह खबर सच है, मां को प्रार्थनाओं और दुआओं की बहुत जरूरत है, क्योंकि फिलहाल मां की हालत बहुत गंभीर है.
दरअसल काफी दिनों से शारदा सिन्हा नये छठ गीत की तैयारी में लगी थी. इसी बीच उनकी तबयत खराब हो गई. हाल ही में उनके पुत्र अंशुमान सिन्हा ने शारदा सिन्हा के नए गीत का ऑडियो रिलीज करके छठ प्रेमियों को खुशखबरी दी. शारदा सिन्हा के छठ पूजा का नया वीडियो जारी कर उन्होंने बिहार के लोगों को छठ का नया तोहफा दिया है.
भोजपुरी, मैथिली और मगही भाषा की सबसे प्रसिद्ध गायिका शारदा सिन्हा
शारदा सिन्हा ने भोजपुरी, मैथिली और मगही भाषा की सबसे प्रसिद्ध गायिकाओं में यदि किसकी गिनती होती है. तो उसमें सबसे अग्रणी शारदा सिन्हा का नाम आता है. शारदा सिन्हा ने हिंदी फिल्मों में भी गाना गया है. उन्होंने मैंने प्यार किया फिल्म में गीत गया है. इसके बाद शारदा सिन्हा ने कई और फिल्मों में भी गाना गया है. छठ पर्व के समय में न केवल बिहार बल्कि बिहार के बाहर भी शारदा की गीत सुनाई देती है.
इसे भी पढ़ें – निशिकांत दुबे का ट्वीट,रांची SSP और देवघर SP कर रहे ED अधिकारियों के खिलाफ साजिश
Leave a Reply