Search

विवाद के बाद मथुरा में सनी लियोनी का न्यू ईयर इवेंट कैंसिल

Lagatar desk : नए साल के स्वागत को लेकर मथुरा में आयोजित होने वाला एक्ट्रेस सनी लियोनी का इवेंट विवादों के बाद रद्द कर दिया गया है. धार्मिक संगठनों के बढ़ते विरोध को देखते हुए प्रशासन ने कार्यक्रम कैंसिल करना पड़ा.

 

31 दिसंबर की रात होना था कार्यक्रम


यह कार्यक्रम 31 दिसंबर की रात मथुरा में आयोजित किया जाना था. सनी लियोनी ने खुद सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर अपने फैंस को नए साल के जश्न के लिए मथुरा आने का न्योता दिया था. वीडियो के वायरल होते ही इस इवेंट को लेकर विवाद शुरू हो गया.

 

धार्मिक संगठनों ने जताई आपत्ति


धार्मिक संगठनों का कहना था कि मथुरा और ब्रजभूमि एक पावन धार्मिक नगरी है, जहां इस तरह के ग्लैमरस और व्यावसायिक आयोजनों से धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती हैं. विरोध करने वालों का मानना था कि ऐसे कार्यक्रम मथुरा की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहचान के अनुरूप नहीं हैं.

 

दिनेश फलाहारी महाराज ने लिखा पत्र


श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले के मुख्य याचिकाकर्ता दिनेश फलाहारी महाराज ने इस कार्यक्रम के खिलाफ  विरोध दर्ज कराया. उन्होंने मथुरा के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर होटल ललिता ग्राउंड और होटल दा ट्रक में प्रस्तावित कार्यक्रम को रद्द करने की मांग की थी. पत्र में कहा गया था कि इस तरह के आयोजनों से ब्रज की धार्मिक मर्यादा प्रभावित होती है और श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हो सकती हैं.

 


पहले भी हो चुका है विरोध


यह पहली बार नहीं है जब मथुरा में किसी फिल्मी सितारे के कार्यक्रम को लेकर विवाद हुआ हो. इससे पहले भी धार्मिक कारणों के चलते कई आयोजनों पर आपत्ति जताई जा चुकी है. इस बार भी प्रशासन के फैसले के बाद यह साफ हो गया है कि मथुरा में नए साल का स्वागत पारंपरिक और शांतिपूर्ण तरीके से ही किया जाएगा.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp