class="wp-image-1007996 size-full" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/NITESH.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> नक्सली नितेश यादव की फोटो[/caption] गौरतलब है कि बीते दिनों पलामू जोनल आईजी सुनील भास्कर ने जिले के एसपी के साथ समीक्षा बैठक की थी. इस दौरान उन्होंने नक्सली और उग्रवादी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. जिनमें पलामू पुलिस को खासतौर पर निर्देश दिया गया था कि कुख्यात नक्सली नितेश यादव के खिलाफ अभियान चलाएं. इसे भी पढ़ें -बजट">https://lagatar.in/budget-2025-26-finance-minister-announces-no-tax-for-those-earning-up-to-rs-12-lakh-annually/">बजट
2025-26 : वित्त मंत्री का एलान, 12 लाख तक की सालाना कमाई करने वालों को कोई टैक्स नहीं नहीं
100 से भी अधिक नक्सली हमले का आरोपी है नितेश यादव
नक्सली नितेश यादव झारखंड-बिहार में 100 से भी अधिक नक्सली हमले का आरोपी है. जबकि 25 से अधिक जवानों के शहीद होने की घटनाओं में शामिल रहा है. नक्सली सीताराम रजवार के पकड़े जाने के बाद नितेश यादव सक्रिय है, जिसे लेकर पुलिस के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन हर बार वह पुलिस की पकड़ से भागने में सफल रहता है. इसे भी पढ़ें -हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-bus-returning-from-mahakumbh-hits-truck-many-passengers-injured/">हजारीबाग:महाकुंभ से लौट रही बस ने ट्रक को मारी टक्कर, कई यात्री घायल [wpse_comments_template]
Leave a Comment