Search

RJD की करारी हार के बाद लालू परिवार में कलह, रोहिणी ने राजनीति व परिवार से नाता तोड़ा

  • संजय यादव और रमीज पर लगाए गंभीर आरोप

Patna :  बिहार की सियासत में बड़ा भूचाल आ गया है. विधानसभा चुनाव में आरजेडी को मिली करारी हार के बाद लालू परिवार के अंदर ही मतभेद शुरू हो गया है. राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने पॉलिटक्स छोड़ने का फैसला किया है. इतना ही नहीं उन्होंने लालू परिवार से नाता भी तोड़ दिया है. 

 

रोहिणी ने तेजस्वी यादव के खास सहयोगियों संजय यादव और रमीज पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं. उन्होंने लिखा कि मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं. संजय यादव और रमीज ने मुझसे यही करने को कहा था और मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं. 

 

रोहिणी के इस पोस्ट के बाद RJD के भीतर हलचल तेज हो गई है और राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार भी गर्म है.

 

 


संजय यादव पर फिर उठी उंगली

रोहिणी के पोस्ट से यह साफ हो गया है कि पार्टी के भीतर तेजस्वी यादव के सलाहकार संजय यादव को लेकर परिवार में गहरी नाराजगी है. उन्होंने भले ही सीधे किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके इशारे तेजस्वी के करीबियों पर ही रहे.

 

यह पहली बार नहीं है जब रोहिणी ने संजय यादव पर सवाल उठाए हों. इससे पहले भी उन्होंने संजय को अपने भाई तेज प्रताप यादव की उपेक्षा और उनसे जुड़े विवादों के लिए जिम्मेदार बताया था. हालांकि चुनाव को देखते हुए उस समय मामला शांत करा दिया गया था.

 

बिहार की राजनीति में पड़ेगा असर

RJD में हार के बाद पैदा हुए इस विवाद ने लालू परिवार और पार्टी की आंतरिक स्थिति को एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है. रोहिणी का परिवार से दूरी बनाना आने वाले दिनों में बिहार की राजनीति पर बड़ा असर डाल सकता है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp