Search

धुरंधर की सफलता के बाद अक्षय खन्ना ने ‘दृश्यम 3’ से किया किनारा, फीस और क्रिएटिव मतभेद बने वजह

Lagatar desk : बॉलीवुड अभिनेता अक्षय खन्ना इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘धुरंधर’ की सफलता का जश्न मना रहे हैं. आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस स्पाई थ्रिलर में अक्षय ने रहमान डकैत का दमदार किरदार निभाया है, जिसे दर्शकों से खूब सराहना मिल रही है. फिल्म में रणवीर सिंह के साथ उनकी केमिस्ट्री और सशक्त अभिनय चर्चा का विषय बना हुआ है.

 

बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ का धमाल

‘धुरंधर’ ने रिलीज के महज 19 दिनों में भारत में करीब 590 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है, जबकि दुनियाभर में फिल्म 900 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है. इसके साथ ही यह फिल्म 2025 की सबसे बड़ी भारतीय हिट बन गई है.

 

‘धुरंधर’ की सफलता के बाद बढ़ी अक्षय खन्ना की डिमांड?

फिल्म की इस जबरदस्त कामयाबी के बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय खन्ना ने अजय देवगन की सुपरहिट फ्रेंचाइजी ‘दृश्यम 3’ से किनारा कर लिया है. गौरतलब है कि ‘दृश्यम 2’ में अक्षय ने आईजी तारुण अहलावत का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. ऐसे में फैंस उन्हें तीसरे भाग में भी देखने के लिए उत्सुक थे.

 

फीस और क्रिएटिव मतभेद बने वजह?

रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ‘धुरंधर’ की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद अक्षय खन्ना की मार्केट वैल्यू में जबरदस्त इजाफा हुआ है. बताया जा रहा है कि उन्होंने ‘दृश्यम 3’ के लिए अपनी फीस में बड़ी बढ़ोतरी की मांग की थी. इसके अलावा वह अपने किरदार के ऑन-स्क्रीन लुक में बड़े बदलाव चाहते थे, जिस पर मेकर्स सहमत नहीं हुए. इसी वजह से दोनों पक्षों के बीच मतभेद बढ़े और अक्षय के फिल्म से बाहर होने की खबरें सामने आईं.

 

हालांकि, इस मामले में अभी तक अक्षय खन्ना या फिल्म के निर्माताओं की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. कुछ सूत्रों का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच बातचीत अभी जारी है और मामला सुलझ भी सकता है.

 

2026 में रिलीज होगी ‘दृश्यम 3’

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘दृश्यम 3’ में अजय देवगन, तब्बू, श्रिया सरन और इशिता दत्ता अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म को 2 अक्टूबर 2026 को रिलीज करने की योजना है और इसे इस फ्रेंचाइजी की आखिरी फिल्म बताया जा रहा है.

 

करियर के शिखर पर अक्षय खन्ना

सोशल मीडिया पर इस खबर को लेकर खूब चर्चा हो रही है. मौजूदा समय में अक्षय खन्ना का करियर पीक फेज में नजर आ रहा है. ‘धुरंधर’ के अलावा वह ‘धुरंधर 2’, ‘महाकाली’ और सनी देओल की फिल्म ‘इक्का’ में भी नजर आने वाले हैं.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp