करोड़ भूमि-मुआवजा घोटाला: ED, CBI और सरकार ने HC में जवाब के लिए मांगा समय
जमीन अधिग्रहण के बाद कुआं को भरवा देना चाहिए था- सीओ
इस संबंध में बीडीओ ने पूछे जाने पर सीओ से बात करने को कहा. सीओ ने बताया कि बीडीओ को क्षेत्र निरीक्षण के दौरान यह देखना चाहिए था. हालांकि कुआं एनएचआई की जमीन पर बना था. जमीन अधिग्रहण के बाद कुएं को भरवा देना चाहिए था. सीओ ने बताया कि बगल में एक और कुआं है, वह भी जानलेवा है. उसे भी भर देना चाहिए. इधर मंडईवासी दूसरे दिन भी छह लोगों की अनायास मौत से उबर नहीं पाए हैं. मुखिया उषा देवी का कहना है कि मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा मिलना चाहिए. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-congressmen-burnt-the-effigy-of-chief-minister-shivraj-singh-chouhan-in-protest-against-the-madhya-pradesh-urine-scandal/">जमशेदपुर: मध्यप्रदेश पेशाब कांड के विरोध में कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया [wpse_comments_template]
Leave a Comment