Search

फॉलोअप : मौत के कुएं पर चला बुलडोजर, अधिकारी एक-दूसरे पर थोप रहे जिम्मेदारी

छह लोगों की गई जान, तब प्रशासन की खुली नींद न बीडीओ ने कभी किया निरीक्षण, न एनएचआई के अधिकारियों की पड़ी नजर मातम से नहीं उबर पाए हैं मंडईवासी, मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की कर रहे मांग Pramod Upadhyay Hazaribagh : हजारीबाग के पदमा स्थित रोमी में बुधवार को मौत के कुएं पर बुलडोजर चलाकर भर दिया गया. छह लोगों की जान जाने के बाद प्रशासन की नींद टूटी और अब अधिकारी एक-दूसरे पर जिम्मेदारी थोप रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि एनएच-33 के किनारे बने कुएं पर न तो बीडीओ की नजर पड़ी और न ही एनएचआई के अधिकारियों की. बीडीओ कभी निरीक्षण में नहीं आए. अगर वक्त रहते कुएं को भरवा दिया गया होता, तो इतना बड़ा हादसा नहीं होता. इसे भी पढ़ें :3000">https://lagatar.in/rs-3000-crore-land-compensation-scam-ed-cbi-and-government-seek-time-to-reply-in-hc/">3000

करोड़ भूमि-मुआवजा घोटाला: ED, CBI और सरकार ने HC में जवाब के लिए मांगा समय

जमीन अधिग्रहण के बाद कुआं को भरवा देना चाहिए था- सीओ

इस संबंध में बीडीओ ने पूछे जाने पर सीओ से बात करने को कहा. सीओ ने बताया कि बीडीओ को क्षेत्र निरीक्षण के दौरान यह देखना चाहिए था. हालांकि कुआं एनएचआई की जमीन पर बना था. जमीन अधिग्रहण के बाद कुएं को भरवा देना चाहिए था. सीओ ने बताया कि बगल में एक और कुआं है, वह भी जानलेवा है. उसे भी भर देना चाहिए. इधर मंडईवासी दूसरे दिन भी छह लोगों की अनायास मौत से उबर नहीं पाए हैं. मुखिया उषा देवी का कहना है कि मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा मिलना चाहिए. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-congressmen-burnt-the-effigy-of-chief-minister-shivraj-singh-chouhan-in-protest-against-the-madhya-pradesh-urine-scandal/">जमशेदपुर

: मध्यप्रदेश पेशाब कांड के विरोध में कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp