आखिर नक्शा जलाने के पीछे किसका है हाथ, कौन करेगा खुलासा
बार एसोसिएशन को गोदाम देने की चल रही थी तैयारी
Hazaribagh : हजारीबाग शहर के बीचोबीच पॉश इलाके में पुराने समाहरणालय परिसर में बुधवार की रात करीब 7:30 बजे आग लगा दी गई. जीर्ण-शीर्ण भवन में गोदाम बनाकर रखे शहर समेत कई अन्य नक्शे अगलगी में जलकर खाक हो गए. वहां न आसपास कहीं चूल्हा जला था और न ही बिजली का कनेक्शन है, जो शॉर्ट सर्किट की आशंका हो. ऐसे में अगलगी का सस्पेंस बरकरार है. कोर्ट परिसर के ठीक पीछे यह गोदाम है. किसने साजिश रच कर उस गोदाम में आग लगा दी, यह जांच का विषय है. कोर्ट परिसर आए कटकमदाग के नरेश यादव कहते हैं कि यह भू-माफियाओं की साजिश हो सकती है. आग लगानेवाले की मंशा नक्शा को जला देने की होगी. वैसे उस गोदाम में कुछ कंबल, दस्तावेज और कई पुराने नक्शे थे. पिछले साल नवंबर में भी इसी गोदाम के बगल के भवन में आग लगी थी. उसमें भी रखे चुनावी बैलेट पेपर, मुहर समेत कई दस्तावेज जल गए थे. आखिर इस अगलगी की जांच कर मामले का खुलासा कौन करेगा?
इसे भी पढ़ें : जेल में पत्नी व बच्ची से हफ्ते में दो बार मिलना चाहते हैं पूर्व DC छवि रंजन, कोर्ट से मांगी इजाजत
फिलहाल इस घटना पर कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं. ऐसे में पुराने समाहरणालय में रजिस्ट्री ऑफिस, उत्पाद विभाग, नगर निगम, ट्रेजरी, पुराने सूचना भवन, बचत पदाधिकारी आदि के ऑफिस संचालित हैं. नगर निगम में भी दो बार आग लग चुकी है. ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि भविष्य में अगर घटना की पुनरावृत्ति हुई, तो न जाने कौन सरकारी भवन इसकी चपेट में आ जाए. ऐसे में इसकी पड़ताल और आग लगने के कारणों का खुलासा होना जरूरी माना जा रहा है. यह भी बताया जा रहा है कि गोदाम का यह भवन बार एसोसिएशन को देने की तैयारी चल रही थी और इसीलिए भवन को खाली कराया जा रहा था. लेकिन इस बीच उस गोदाम में आग लगने से कई सवाल उठने लगे हैं.
इसे भी पढ़ें : जातिगत जनगणना मामला : सुप्रीम कोर्ट से नीतीश सरकार को झटका, कहा- पहले HC का फैसला आने दें
Leave a Reply