Search

प्रवासी मजदूरों के लिए खेलगांव क्वारंटीन सेंटर में टेस्टिंग के साथ खाने-पीने, बिजली की रहेगी व्यवस्था

Ranchi : राज्य लौट रहे प्रवासी मजदूरों को क्वारंटीन करने के लिए डीसी छवि रंजन ने खेलगांव स्थित टाना भगत स्टेडियम के क्वारंटीन सेंटर का निरीक्षण किया. अवसर पर उन्होंने मजदूरों के खान-पान, सेंटर में बिजली आदि की व्यवस्था का जायजा लिया. इसके साथ ही बनाए गए सेंटर में मजदूरों की टेस्टिंग की भी जानकारी ली. सेंटर में रैपिड एंटीजन टेस्ट की व्यवस्था की गई है. इसके लिए वरीय प्रभार में सहायक जिला खनन पदाधिकारी रांची को प्रतिनियुक्त किया गया है.

बेड के रखरखाव, साफ-सफाई की रहेगी व्यवस्था

सेंटर में डीसी ने बेड के रखरखाव, साफ-सफाई सहित मूलभूत सुविधाओं की जांच की. साथ ही सेंटर में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को सेंटर में भोजन, जलपान, पेयजल और बिजली की व्यवस्था 24x7 दुरूस्त रखने का निर्देश दिया. इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को सेन्टर मे रह रहे लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरूक करने का निर्देश दिया.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/05/Quartine.jpg"

alt="" class="wp-image-61248" />

तीन शिफ्ट में पदाधिकारियों और सहयोगी कर्मियों को किया गया नियुक्त

खेल गांव के क्वॉरेंटाइन सेंटर में तीन शिफ्ट में दंडाधिकारियों और सहयोगी कर्मियों की नियुक्ति की गई है. कनीय अभियंता भवन निर्माण प्रमंडल संख्या 1 आरपी साहू, कनीय अभियंता भवन निर्माण प्रमंडल संख्या 2 धर्मेंद्र कुमार और कनीय अभियंता भवन निर्माण प्रमंडल संख्या 2 अनिल की प्रतिनियुक्ति की गई है. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त रांची विशाल सागर, अनुमंडल पदाधिकारी रांची सदर उत्कर्ष गुप्ता, परिक्ष्यमान आईएएस सहित प्रतिनियुक्त पदाधिकारी उपस्थित थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp