Search

देवघर में सांसद निशिकांत की तरफ से कोविड मरीजों को दिया जा रहा भोजन

Deoghar: देवघर में कोरोना का कहर जारी है. इसे लेकर जिला प्रशासन भी सजग है. लॉकडाउन को दौरान लोगों को परेशानी नहीं हो इसके लिए गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की तरफ से मुफ्त में भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. बता दें कि देवघर में कई कोविड सेंटर बनाये गये हैं. इसमें सांसद निशिकांत द्वारा भोजन का पैकेट दिया जा रहा है. यह एक अच्छी पहल है.

पैकेट में पूरी और सब्जी

सेंटर के बाहर शिविर लगाकर भोजन का वितरण किया जा रहा है. पूरी और सब्जी तैयार कर सिल्वर पैकट में भरकर सभी कोविड सेंटरों में कोरोना मरीजों को पहुंचाया जा रहा है. बताया गया कि जब तक कोरोना संक्रमण रहेगा तब तक यह सुविधा जारी रहेगी. सेंटर में भोजन मिलने से मरीज उत्साहित हैं. सांसद का यह कार्य अन्य लोगों के लिए भी उदहारण बन रहा है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp