Search

मोरहाबादी में बनेगा नया फूड हब, प्रशासक ने सफाई व्यवस्था का लिया जायजा

Ranchi :   रांची नगर निगम के प्रशासक संदीप सिंह ने शुक्रवार को शहर के कई इलाकों का दौरा किया और सफाई व्यवस्था का हाल जाना. उन्होंने कचहरी चौक, नागा बाबा खटाल मार्केट, मछली घर से लेकर मोरहाबादी तक घूमकर हालात देखे और जरूरी निर्देश दिये. इस मौके पर अपर प्रशासक संजय कुमार, उप प्रशासक रविंद्र कुमार और गौतम प्रसाद साहू समेत नगर प्रबंधक और स्वास्थ्य-सफाई से जुड़ी टीम के लोग भी मौजूद थे. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/Untitled-8-11.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> निरीक्षण के दौरान प्रशासक ने दिये निर्देश : सार्वजनिक शौचालयों की सफाई रोज ठीक से हो और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी हर दिन किया जाये. शहर की बड़ी सड़कों पर कहीं भी कूड़ा जमा ना हो, इसकी जिम्मेदारी सुपरवाइजर को दी गयी. मोरहाबादी इलाके में सुबह जल्दी सफाई हो, ताकि मॉर्निंग वॉक पर आने वालों को साफ-सुथरा माहौल मिले. पेड़ों की सूखी और झुकी टहनियां भी समय-समय पर काटी जाएं. मोरहाबादी रजिस्ट्री ऑफिस के पास निगम की जमीन पर इंदौर के फूड हब की तर्ज पर एक नया फूड हब बनाने की तैयारी की जायेगी.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp