Simdega : सिविल सर्जन के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग एवं तम्बाकू नियंत्रण कक्ष के तत्वावधान में सिमडेगा शहर के विभिन्न स्कूलों के आसपास 100 मीटर के अंतर्गत बिक्री किये जा रहे तंबाकू उत्पाद को लेकर छापेमारी की गई. कोटपा 2003 अधिनियम के तहत दुकानों की जांच की गई. इस दौरान उल्लंघनकर्ता को जुर्माना लगाया गया एवं हिदायत दी गयी कि भविष्य में यदि आपके द्वारा पुनरावृत्ति की गयी तो आपके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी. मौके पर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी एवं जिला नोडल पदाधिकारी एनटीसीपी उपस्थित थे.
सीटी बजाते हुए बच्चे पहुंचे प्राथमिक विद्यालय
कोलेबिरा (सिमडेगा) : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार के निर्देश पर शिक्षा विभाग सिमडेगा द्वारा जिले सहित सभी प्रखंडों में विभिन्न स्कूलों में सीटी बजाओ उपस्थित बढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसके तहत स्कूली बच्चे गली मोहल्ले में जाकर सीटी बजाकर बच्चों को विद्यालय जाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. जिसमें कोलेबिरा प्रखंड क्षेत्र के लचरागढ़ पंचायत के हरिजन कॉलोनी स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के बच्चे भी निकले. स्कूल के प्रधानाचार्य पूरन चंद साहू और सहायक अध्यापक प्रमोद पंडा के नेतृत्व में लचरागढ़ पोषक क्षेत्र के अंतर्गत चटक टोली, कुम्हार टोली, कोईरी टोली, ब्राह्मण टोली, शिव मंदिर गली मुख्य सड़क होते हुए विद्यालय तक सभी बच्चे सीटी बजाते हुए पहुंचे. वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिले के डीसी अजय कुमार सिंह और जिला शिक्षा पदाधिकारी शिक्षा पदाधिकारी के साथ शिक्षा विभाग की पूरी टीम लगी रही, ताकि इसका व्यापक प्रसार-प्रचार हो.
इसे भी पढ़ें : ट्रक की चपेट आई जम्मू की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती की कार, बाल-बाल बची