Bokaro : खाद्य सुरक्षा विभाग बोकारो ने ईट राइट इंडिया कैंपेन के तहत "सही भोजन-बेहतर जीवन" के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित करेगा. प्रतियोगिता पुरुष, (एकल), महिला (एकल), पुरुष (जोड़ी) एवं महिला (जोड़ी) के बीच होगी. प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी जिला खेल कार्यालय में आगामी 16 दिसंबर तक आवेदन कर पाएंगे. इसके अलावा आवेदन पत्र बोकारो जिले के अधिकारिक वेबसाइट https://bokaro.nic.in/
से डाउनलोड किया जा सकता है. बैडमिंटन प्रतियोगिता की तिथि आगे प्रकाशित की जाएगी. विस्तृत जानकारी के लिए जिला खेल कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है. यह जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय चास (खाद्य सुरक्षा शाखा) ने दी. यह भी पढ़ें : कसमार">https://lagatar.in/male-sterilization-awareness-campaign-started-in-four-villages-of-kasmar-block/">कसमार
प्रखंड के चार गांवों में चला पुरुष नसबंदी जागरूकता अभियान [wpse_comments_template]
खाद्य सुरक्षा विभाग बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित करेगा

Leave a Comment