Search

गोमिया में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने मारे छापे, दुकानदारों से वसूला जुर्माना

Bermo: बेरमो एसडीओ अनंत कुमार के निर्देश पर गोमिया प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में छापामारी अभियान चलाया गया. खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी और जिला परामर्शी तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम बोकारो द्वारा छापेमारी किया गया.

होटलों की जांच की

अभियान के दौरान प्रतिबंधित पान मसाला व मिठाइयों की दुकान और होटलों की जांच की गई. इसमें मुख्य रूप से कथारा चौक के एसके कॉफी, गोकुल स्वीट, यादव स्वीट, नीरज स्नैक्स व गोमिया चौक पर एसके कॉफी, मारवाड़ी, गोमिया विजय स्वीट्स है. जांच के क्रम में सभी दुकानों में यूज कुकिंग ऑयल की जांच की गई. सभी दुकानदारों को बिल में FSSAI लाइसेंस नंबर अंकित करने का निर्देश दिया गया और मिठाइयों के सामने मिठाई बनाने की तिथि अंकित करने का निर्देश दिया गया. सभी दुकानों में FSSAI लाइसेंस नंबर एवं हाइजीन रेटिंग सर्टिफिकेट डिस्प्ले करने का भी निर्देश दिया गया. इसे भी पढ़ें-  टाटा">https://lagatar.in/tata-motors-plant-to-remain-closed-on-october-14-and-15-work-to-be-done-on-sunday/">टाटा

मोटर्स प्लांट 14 और 15 अक्टूबर को रहेगा बंद, रविवार को होगा काम
खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अपूर्वा मिंज ने सभी दुकानदारों व होटल संचालकों को त्योहार को देखते हुए सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. कहा कि जिन दुकानदारों ने अब तक फूड लाइसेंस रजिस्ट्रेशन नहीं लिया है वे अनुमंडल कार्यालय बेरमो तेनुघाट में आकर इससे संबंधित जानकारी ले सकते हैं. लाइसेंस रजिस्ट्रेशन से संबंधित किसी भी कार्य के लिए फर्जी एजेंट और दलालों से सावधान रहने का भी निर्देश दिया गया. जिला परामर्शी तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम मोहम्मद असलम ने बताया कि छापेमारी के दौरान 7 दुकानों से जुर्माना वसूला गया. इसे भी पढ़ें- बीजेपी">https://lagatar.in/bjp-sent-216740-gratitude-letters-pm-modi-jharkhand/">बीजेपी

ने झारखंड से पीएम मोदी को भेजा 2,16,740 आभार पत्र
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp