आपूर्ति विभाग के अपर सचिव शांतनु कुमार अग्रहरि ने जिले के राइस मिलों, धान अधिप्राप्ति केन्द्रों और भारतीय खाद्य निगम के गोदाम का अचानक निरीक्षण किया. इसे भी पढ़ें : खूंटी">https://lagatar.in/police-arrested-6-gamblers-recovered-1-lakh-22-thousand-rupees/40093/">खूंटी
में दो लाख का इनामी PLFI उग्रवादी गिरफ्तार, भाजपा नेता समेत तीन की हत्या का है आरोपी
कार्य में ढील देने के लिए हेमराज राइस मिल को लगाई गई फटकार
इस दौरान अपर सचिव ने हेमराज राइस">https://lagatar.in/corona-in-brazil-4-lakh-new-cases-found-in-5-days-number-of-patients-in-the-world-increased-to-12-crores-28-lakh/40128/">राइसमिल का अचानक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि मिल प्रबंधक को क्षमता से काफी कम कार्य किया गया है. अपर सचिव में राइस मिल में सरकारी एवं प्राइवेट खाद्यान्न के अलग-अलग रखवाने की व्यवस्था नहीं किए जाने पर भी असंतोष जताया. इसके साथ ही राइस मिल में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाया गया है. वाहनों के आने-जाने का समय नहीं नोट किया जाता. साथ ही लक्ष्य के अनुरूप सीएमआर एफसीआई को उपलब्ध नहीं कराए जा रहा है. विभिन्न चीजों में मिल ने लापरवाही दिखाई है. इसके लिए अपर सचिव ने मिल को जोरदार फटकार लगाई.
नगड़ी में ऑन्सपोट उठवाया गया धान
अपर सचिव ने आगे धान अधिप्राप्ति केंद्र, नगड़ी का निरीक्षण किया. नगड़ी में धान अधिप्राप्ति केंद्र के बंद पाए जाने पर उन्होंने आपत्ति जताई. बताया गया कि राइस मिल द्वारा धान उठाव नहीं किये जाने के कारण गोदाम धान से भरे हुए हैं. इसके बाद सचिव ने राइस मिलर को तुरंत धान उठाव का निर्देश दिया.एफसीआई पीईजी-2 में अनुपस्थित थे पदाधिकारी
क्रम में आगे एफसीआई पीईजी-2 गोदाम का निरीक्षण किया गया. एफसीआई के क्रय पदाधिकारी छुट्टी पर पाए गए. इसके साथ ही एफसीआई ने उनके स्थान पर दूसरे किसी पदाधिकारी की प्रतिनियुक्त नहीं की थी और इस कारण दो दिनों से 5 ट्रक धान रिसीव नहीं किया जा सका. इस अवसर पर अपर सचिव ने महाप्रबंधक एफसीआई साहब अली को क्रय पदाधिकारी की प्रतिनियुक्त करते हुए सीएमआर रिसीव कराने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया.एफसीआई नहीं कर रहा धान अधिप्राप्ति में सहयोग
जांच क्रम में पाया गया कि एफसीआई द्वारा भी धान अधिप्राप्ति में पूर्ण सहयोग और तत्परता नहीं बरती जा रही है. इसके कारण धान अधिप्राप्ति कार्य में परेशानी हो रही है. निरीक्षण में जिला आपूर्ति पदाधिकारी शब्बीर अहमद, जिला सहकारिता पदाधिकारी लोकनाथ महतो और प्रखंड विकास पदाधिकारी नगरी अशोक कुमार उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : कोरोना">https://lagatar.in/maoist-sub-zonal-commander-rushed-to-hospital-to-conduct-corona-investigation/40172/">कोरोनाजांच कराने अस्पताल पहुंचा माओवादी सब जोनल कमांडर पुलिस के हत्थे चढ़ा

Leave a Comment