Search

खाद्य आपूर्ति विभाग तैयार करेगा देनदार-लेनदार का खाका, मजदूरों के भुगतान का होगा सत्यापन

Ranchi :   खाद्य आपूर्ति विभाग ने वित्तीय अनियमितताओं की रोकथाम और बेहतर वित्तीय प्रबंधन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अपने सभी लेन-देन और रिकॉर्ड की जांच के लिए ऑडिट प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है. इसका उद्देश्य विभाग की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाना और किसी भी वित्तीय गड़बड़ी की पहचान कर उस पर समय पर कार्रवाई करना है. ऑडिट के तहत विभिन्न कार्यों की विस्तृत जांच और सत्यापन किया जाएगा. 

 

क्या होगा ऑडिट का कार्यक्षेत्र

- लेखा परीक्षण : विभिन्न प्रकार के लेखा और गैर-लेखा अभिलेखों की जांच करना.
- वित्तीय विवरण : वार्षिक वित्तीय रिपोर्ट तैयार करना और उनकी जांच करना.
- अचल संपत्तियों की जांच : अचल संपत्तियों के रजिस्टरों की स्वीकृति और खरीद के लिए प्रक्रियाओं की जांच करना.
- ऋण और अग्रिम की जांच : अग्रिमों की जांच और समीक्षा करना.
- नकद और बैंक लेन-देन : नकदी और बैंक समाधान विवरणों की जांच और सत्यापन करना.
- देनदार और लेनदार : आयु-वार विश्लेषण की तैयारी और जांच करना.
- बीमा और ओवरहेड्स :  बीमा पॉलिसियों का नवीनीकरण व जांच करना और ओवरहेड्स का विश्लेषण करना.
- पेरोल और श्रम भुगतान : पेरोल और श्रम भुगतान की जांच और सत्यापन करना.
- सावधि जमा और निवेश : सावधि जमा और निवेश की जांच और सत्यापन करना. 

 

आंतरिक नियंत्रण सुनिश्चित करना

- आय और व्यय की जांच : आय और व्यय खाते की जांच करना.
- लेन-देन की जांच : सभी प्रकार के लेन-देन की 100% जांच करना.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp