Search

फुटबॉल: एएफसी क्वालिफायर में बांग्लादेश ने भारत को 1-0 से हराया

New Delhi : भारतीय फुटबॉल टीम का एशियाई कप 2027 क्लालिफायर्स में लगातार खराब प्रदर्शन जारी है. एएफसी एशियन कप सऊदी अरब 2027 क्वालिफायर के ग्रुप-C मुकाबले में भारत को मंगलवार को बांग्लादेश ने 1-0 से हराकर 22 साल बाद ऐतिहासिक जीत दर्ज की.

 

पांच मैचों के बाद भी भारतीय टीम के लिए जीत का खाता नहीं खुल पाया है. टीम को तीसरी हार झेलनी पड़ी है. खास बात यह है कि फीफा रैंकिंग में 136वें स्थान पर काबिज भारतीय फुटबॉल टीम को 183वीं रैंकिंग वाली बांग्लादेश की टीम ने हरा दिया. मंगलवार 18 नवंबर को ढाका में हुए इस मैच को बांग्लादेश ने 0-1 से अपने नाम किया.

 

एशियाई कप 2027 में जगह बनाने की दौड़ से भारतीय फुटबॉल टीम पहले ही बाहर हो चुकी है. बांग्लादेश के लिए शेख मुरसलीन ने ग्रुप सी के इस मैच के 11वें मिनट में मुकाबले का इकलौता गोल दागा और यही भारत की हार का कारण बन गया. भारत को 31वें मिनट में गोल करने का सुनहरा मौका मिला था जब बांग्लादेश के गोलकीपर मितुल मार्मा के गोल पोस्ट से दूर थे.

 

इसके बावजूद लालियानजुआला चांगटे गोल करने से चूक गए. बॉक्स पास से दाएं पैर से लगाए गए उनके किक को हमजा चौधरी ने हेडर से रोक दिया. पहले हाफ में टच लाइन के पास दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ियों के बीच धक्का-मुक्की हुई लेकिन रेफरी ने स्थिति को काबू में कर लिया. भारत का अभियान 14 अक्टूबर को ही  गोवा के मडगांव में सिंगापुर के खिलाफ 1-2 से हार के बाद समाप्त हो गया था.

 

यह मैच हालांकि किसी भी टीम के टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के हिसाब से महत्वहीन था, क्योंकि भारत के साथ बांग्लादेश की टीम भी 2027 के महाद्वीपीय टूर्नामेंट की दौड़ से बाहर हो गई है.

 

भारत पांच मैचों में तीन हार और दो ड्रॉ से दो अंक लेकर चार टीमों की ग्रुप तालिका में सबसे निचले पायदान पर है. बांग्लादेश की यह पांच मैचों में पहली जीत है और टीम पांच अंक के साथ ग्रुप तालिका में तीसरे स्थान पर है. दोनों देशों के बीच पहले चरण का मैच 25 मार्च को शिलांग में गोलरहित ड्रॉ पर छूटा था.

 

यह 2003 के सैफ गोल्ड कप के बाद 22 वर्षों में बांग्लादेश की धरती पर भारत का पहला मैच था. आखिरी बार 22 साल पहले हुए मुकाबले में भी मेजबान टीम ने इसी मैदान पर 2-1 से जीत हासिल की थी.

 

भारत वर्तमान में फीफा रैंकिंग में 136वें स्थान पर है जबकि बांग्लादेश 183वें स्थान पर है. भारत 2027 एशियाई कप क्वालीफायर का अपना आखिरी मैच 31 मार्च, 2026 को घरेलू मैदान पर हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ खेलेगा.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp