Search

खरसावां के कांडेरकुटी-रायजमा में 16 टीमों के बीच फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

Kharsawan : खरसावां प्रखंड के कांडेरकुटी-रायजेमा गांव में जय मां पाउड़ी क्लब के तत्वावधान में 16 टीमों के बीच दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने फाइनल मैच का उद्घाटन फुटबॉल को किक मारकर किया. उसके बाद फाइनल मैच किस्टो ब्रदर्स ए-टीम व किस्टो ब्रदर्स बी-टीम के बीच खेला गया, जिसमें 5 गोल देकर किस्टो ब्रदर्स ए-टीम की टीम विजेता रही. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर:">https://lagatar.in/chakradharpur-the-matter-of-deducting-honorarium-of-three-thousand-daily-electricians-of-kolhan-will-be-investigated/">चक्रधरपुर:

कोल्हान के तीन हजार दैनिक विद्युतकर्मियों का मानदेय काटने के मामले की होगी जांच
गागराई ने विजेता टीम को सात हजार रुपए व उपविजेता को पांच हजार रुपए के साथ साथ खस्सी देकर पुरस्कृत किया गया. तीसरे स्थान पर रहे जंगली तुफान व चौथे स्थान पर रहे तालाडीह की टीम को पांच-पांच हजार रुपए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया. मौके पर अर्जुन गोप, अरुण जामुदा, अजय सामड, अनुप सिंहदेव, कालीचरण बानरा, साधु चरण सोय, लालू हांसदा, राम हांसदा, सोयना सरदार, चिंतामणि महतो, देवधर लोहार, रामवृज लोहार समेत काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp