alt="" width="300" height="150" />
उदघाटन मैच में निर्धारित समय तक कोई टीम नहीं कर सकी गोल
उद्घाटन मैच लुइस एकादश और सोरेन स्टार के बीच हुआ. निर्धारित समय में दोनों ही टीमें गोल करने में नाकाम रही. पेनाल्टी में मैच का फैसला हुआ. लुइस एकादश की टीम 2-1 से विजय हुई. मैच के दौरान फुटबॉल का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोला. मैच के दौरान चीयर्स गर्ल का डांस और छपल-छपल नृत्य का लुफ्त दर्शक उठाते रहे. साल वृक्षों पर बने मचान पर भी दर्शक डटे रहे. कमेटी द्वारा दर्शकों के बीच मास्क का भी वितरण किया गया. उद्घाटन के मौके पर अध्यक्ष कमेटी के अध्यक्ष बासेत बास्के, सचिव कारू नाथ सोरेन, सह सचिव टीका राम बेसरा, कोषाध्यक्ष योगेंद्र बेसरा, पालू राम हेंब्रम, कालीचरण मुर्मू, परमेश्वर हांसदा, रामेश्वर हांसदा, भादो हेंब्रम सुनील टुडू, सुकलाल टुडू, विक्रम मुर्मू, योगेंद्र टुडू समेत हजारों दर्शक उपस्थित थे. [caption id="attachment_143614" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="145" /> प्रतियोगिता का उदघाटन करते अतिथि.[/caption] [wpse_comments_template]
Leave a Comment