कनेक्शन लेना महंगा हो गया है. शहरी क्षेत्र में पानी का कनेक्शन लेने के लिए 7 हजार से 42 हजार रुपए तक चार्ज देना होगा. झारखंड नगर पालिका जल कार्य, जल अधिभार एवं जल संयोजन नियमावली 2020 में इसका प्रावधान है. गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को वाटर कनेक्शन का कोई चार्ज नहीं देना होगा. यह जानकारी 10 मार्च को विधानसभा में विधायक दीपिका पांडे सिंह को उपलब्ध कराया गया. इसमें बताया गया है कि नियमावली">https://lagatar.in/dumka-four-criminals-who-robbed-a-truck-were-arrested-with-weapons/36069/">नियमावली
में पानी का कनेक्शन देने के लिए बिल्डअप एरिया को आधार बनाया गया है. स्थानीय निकाय क्षेत्र में बीपीएल और एपीएल को हर महीने 5000 लीटर पानी मुफ्त देगी. वहीं, संस्थाओं, वाणिज्यिक और औद्योगिक इकाइयों को मुफ्त पानी नहीं मिलेगा. इसे भी पढ़ें : किसी">https://lagatar.in/ranchi-dc-does-not-receive-anyones-phone-deepika-pandey-singh-complains-in-assembly/36094/">किसी
का फोन रिसीव नहीं करते रांची डीसी, विधानसभा में दीपिका पांडे सिंह ने की शिकायत
वाटर कनेक्शन :बिल्डअप एरिया के हिसाब से तय हुआ चार्ज
नए नियमावली के अनुसार 1000 वर्ग फुट तक के बिल्डअप एरिया वाले उपभोक्ता को पानी कनेक्शन शुल्क के रूप में 7000 हजार रुपये देने होंगे. 1001-3000 वर्ग फुट तक के लिए 14,000 रुपये, 3001-5000 वर्ग फुट के लिए 28,000 हजार रुपये और पांच हजार वर्ग फुट से अधिक क्षेत्र के लिए 42,000 हजार रुपये का भुगतान करना होगा.15 दिनों के अंदर आवेदन अस्वीकृत करने का नियम
आवासीय उपभोक्ताओं के अलावा वाणिज्यिक, औद्योगिक और सांस्थिक एवं सरकारी उपभोक्ताओं को 26 रुपये प्रति वर्ग फीट की दर से कनेक्शन चार्ज देना होगा. कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन देने पर अधिकतम 13 दिनों में उसका निबटारा करना होगा. 15 दिनों में आवेदक को आवेदन स्वीकृत होने या नहीं होने की सूचना देनी होगी. 15 दिनों के अंदर तक आवेदन अस्वीकृत नहीं करने की स्थिति में कनेक्शन के आवेदन को स्वत: स्वीकृत समझा जायेगा.दो दिनों के अंदर डीलिंग पदाधिकारी को करना है कार्रवाई
नियमावली में कनेक्शन के आवेदन के निबटारे के लिए हर स्तर पर समय निर्धारित किया गया है. इसके तहत डीलिंग पदाधिकारी आवेदन मिलने के दो दिनों के अंदर, कनीय अभियंता चार दिन, शाखा प्रधान दो दिन, सहायक अभियंता तीन दिन और नगर आयुक्त दो दिन के अंदर आवेदन का निबटारा करेंगे. नगर आयुक्त द्वारा स्वीकृत किये जाने के बाद 15 दिनों के अंदर पानी का कनेक्शन दे दिया जायेगा. इसे भी पढ़ें : शिवरात्रि">https://lagatar.in/on-shivratri-40-cctvs-90-policemen-and-six-magistrates-will-handle-law-and-order-in-the-pahadi-mandir/36083/">शिवरात्रिपर पहाड़ी मंदिर में लगेंगे 40 सीसीटीवी, 90 पुलिसकर्मी और छह मजिस्ट्रेट संभालेंगे विधि-व्यवस्था

Leave a Comment