Search

नक्शा स्वीकृति मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए लॉ अफसर सहित रिक्त पदों को जल्द भरें : हाईकोर्ट

Ranchi: झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि रांची नगर निगम में नक्शा स्वीकृति के मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए लॉ ऑफिसर सहित रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरा जाए. कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 6 मार्च निर्धारित की है. इससे पहले सुनवाई के दौरान रांची नगर निगम की ओर से बताया गया था कि रांची निगम के पास लॉ ऑफिसर नहीं हैं. राज्य सरकार का नगर विकास विभाग ही नियुक्त कर सकता है. निगम के अपर प्रशासक को राजस्व संबंधी मामलों का पूरा अनुभव है, जो सही तरीके से काम कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें -बिजली">https://lagatar.in/number-of-electricity-consumers-increases-to-57-lakhs-rs-1035-69-crore-will-be-spent-to-reduce-losses/">बिजली

उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर 57 लाख पार, नुकसान कम करने के लिए 1035.69 करोड़ होगा खर्च
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp