Search

झारखंड-बिहार में पहली बार यूरोलॉजी केयर क्लिनिक ने किया एड्रेनल ग्लैंड कैंसर का सफल ऑपरेशन

Ranchi : यूरोलॉजी केयर क्लीनिक के डॉ प्रशांत कुमार ने झारखंड-बिहार में पहली बार लेप्रोस्कोपी सर्जरी के जरिए एड्रेनल ग्लैंड कैंसर का सफल ऑपरेशन किया है. प्रेस क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान डॉ प्रशांत ने कहा कि धनबाद के रहने वाले 69 वर्षीय पूरन मंडल का लेप्रोस्कोपी विधि के द्वारा ऑपरेशन किया गया और आज वह स्वस्थ है. उन्होंने कहा कि 5 सेंटीमीटर से ऊपर का ट्यूमर कैंसर का कारण बनता है. पूरन मंडल के आठ सेमी के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन किया गया. उन्होंने बताया कि ट्यूमर कैंसर बन गया था. ट्यूमर को निकालने के लिए 5 और 10 एमएम के तीन छोटे छेद बना कर बाहर निकाला गया. इसे भी पढ़ें – हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-e-rickshaw-started-in-vibhavi-smile-on-the-face-of-students/">हजारीबाग:

VBU में ई-रिक्शा शुरू, विद्यार्थियों के चेहरे पर मुस्कान

दो साल के बच्चे का पीयूजे का सफल ऑपरेशन

वहीं, धनबाद जिले के गोविंदपुर के रहने वाले 2 साल के नईम अंसारी का पेल्वी यूरेटेरिक जंक्शन ऑब्स्ट्रक्शन (पीयूजे) का सफल ऑपरेशन भी लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के द्वारा किया गया. डॉ प्रशांत ने कहा कि कई जगह इलाज के बाद भी बच्चे की स्थिति नहीं सुधर रही थी. इस वजह से उसकी किडनी कुछ हद तक खराब हो गई थी. जिसका सफल ऑपरेशन यूरोलॉजी केयर क्लीनिक में किया गया. इसे भी पढ़ें – झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-234-hostels-got-a-new-look-after-the-order-of-cm-hemant-soren/">झारखंड

: सीएम हेमंत सोरेन के आदेश के बाद 234 हॉस्टल को मिला नया स्वरूप
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp