Search

पहली बार झारखंड में डीएसपी को मिलेगा वर्दी भत्ता

Ranchi : झारखंड में पहली बार डीएसपी को वर्दी भत्ता मिलेगा. झारखंड में डीएसपी को भी वर्दी भत्ता देने का आदेश पुलिस मुख्यालय ने जारी किया है. अब डीएसपी को सरकारी खजाने से हर वर्ष वर्दी के लिए एक हजार रुपये मिलेंगे. इस वर्ष से यह लाभ इन्हें दिया जाएगा. मालूम हो कि पुलिस मुख्यालय ने झारखंड सरकार से डीएसपी के लिए भी दूसरे पड़ोसी राज्यों की तरह वर्दी भत्ता दिए जाने संबंधित प्रस्ताव दिया है, जो सरकार के पास विचाराधीन है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/letter-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें - ..तो">https://lagatar.in/so-this-time-the-rain-will-not-spoil-the-fun-of-the-match/">..तो

इस बार मैच का मजा किरकिरा नहीं कर सकेगी बारिश

पुलिस मुख्यालय ने दिया आदेश

झारखंड पुलिस मुख्यालय के द्वारा जारी किये गये आदेश में कहा गया है कि झारखंड पुलिस सेवा के पदाधिकारियों को संबंधित नियंत्री पदाधिकारी, संबंधित राज्य पुलिस सेवा के पदाधिकारियों से वर्दी भत्ता प्राप्त नहीं करने का प्रमाण लेकर, नियमानुसार वर्दी भत्ता का भुगतान 1000 रुपया प्रति वर्ष की दर से करने का आदेश किया जाता है. इसे भी पढ़ें - दिल्ली">https://lagatar.in/delhi-truck-crushed-people-sleeping-on-footpath-four-killed-2-in-critical-condition/">दिल्ली

: फुटपाथ पर सो रहे लोगों को ट्रक ने कुचला,चार की मौत, 2 हालत गंभीर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp