Hazaribagh : हजारीबाग में पहली बार श्रीहनुमान बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन विजय शंखनाद स्वयंसेवी संगठन ने हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में किया. कार्यक्रम में लगभग 50 बच्चे वीर बजरंगी का रूप धारण कर नगर भवन पहुंचे. इस दौरान पूरा नगर भवन किष्किंधानगरी में तब्दील हो गया. माता-पिता अपने बच्चों को हनुमान के रूप में सजाकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. इस दौरान जहां एक ओर बच्चों में उत्साह देखने को मिला, वहीं दूसरी ओर माता-पिता भी काफी उत्साहित नजर आए. बच्चों के अभिभावकों का कहना है कि कार्यक्रम के जरिए वे लोग अपने बच्चों में हिंदू धर्म के प्रति जागरुकता पैदा कर रहे हैं. वहीं बच्चे भी हनुमान का रूप धारण कर धर्म के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे हैं.
देश का बच्चा-बच्चा जय श्री राम बोलेगा…पर बाल हनुमानों ने जमकर किया डांस
कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रतिभा को दिखाया और वीर हनुमान के बारे में अपने विचार प्रकट किए. किसी ने हनुमान चालीसा पढ़ा, तो कोई राम-भजन कीर्तन में लीन दिखा. कार्यक्रम के समापन के पहले सभी बाल हनुमान ने एक साथ स्टेज पर मेरे देश का बच्चा-बच्चा जय श्री राम बोलेगा… के गाने पर जमकर डांस किया. जब डांस शुरू हुआ, तो बच्चों के माता-पिता भी खुद को रोक नहीं सके और झूमते नजर आए. कई लोगों ने इस नजारे को अपने मोबाइल में भी कैद किया.
इसे भी पढ़ें : BIG BREAKING :पूर्व MLA ममता देवी को गोला केस में HC से मिली बेल, जेल से बाहर आने का रास्ता साफ
विधायक ने बढ़ाया बच्चों और आयोजकों का हौसला
कार्यक्रम में सदर विधायक मनीष जायसवाल भी पहुंचे और बच्चों को प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि पहली बार इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हजारीबाग राम नगरी में परिवर्तित हो गई है. बच्चों और उनके अभिभावक भी काफी उत्साह हैं. श्री जायसवाल ने आयोजन मंडली से कहा कि आप लोग बड़े लोगों के लिए भी कार्यक्रम का आयोजन कराएं, ताकि हम जैसे राम भक्त भी हनुमान के रूप में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. इससे कार्यक्रम की सुंदरता और अधिक बढ़ जाएगी. पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने भी सभी की हौसला अफजाई की.
इसे भी पढ़ें : हौसले से जीती जिंदगी की जंग, 17 साल के युवक ने भालू को भागने पर कर दिया मजबूर
देशभर में पहली बार ऐसा आयोजन : अमरदीप यादव
विजय शंखनाद के सदस्य सह संस्थापक अमरदीप यादव ने कहा कि अगर आप गूगल में जाकर सर्च करेंगे, तो ऐसा पाएंगे कि इस तरह का आयोजन पूरे देश भर में कहीं नहीं हुआ है. वे लोग रामलीला का आयोजन करते हैं, लेकिन पहली बार प्रतियोगिता कराई जा रही है. इनमें जो अच्छा प्रदर्शन करेंगे, उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा. वे लोग सभी बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए मेडल और मोमेंटो भी दे रहे हैं. अमरदीप ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर शहरवासियों में काफी उत्साह भी है. रजिस्ट्रेशन समाप्त होने के बाद भी कई लोगों ने फोन किया कि उनके बच्चे भी कार्यक्रम में हिस्सा लेना चाहते हैं. ऐसे सुन हमलोगों का हौसला बढ़ा है, सभी लोग भी काफी उत्साहित हैं और आने वाले दिनों में इस तरह के कार्यक्रम का हर साल आयोजन किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : 8 नक्सली अब मोस्टवांटेड, 19 लाख का ईनाम