Search

झारखंड की धरती पर पहली बार होगा भारतीय वायुसेना का रोमांचक एयर शो

Ranchi: झारखंड की धरती एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने जा रही है. राजधानी रांची में पहली बार भारतीय वायुसेना का भव्य एयर शो आयोजित किया जा रहा है, जो न केवल रोमांच और कौशल का प्रतीक होगा, बल्कि राज्य के नागरिकों के लिए एक अद्भुत गौरव का अवसर भी बनेगा. इसे भी पढ़ें -हिंदू">https://lagatar.in/hindu-side-claims-places-of-worship-act-does-not-apply-in-mathura-idgah-case-cji-said-no/">हिंदू

पक्ष का दावा, मथुरा ईदगाह मामले में प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट लागू नहीं होता, CJI ने कहा, NO…

आसमान में गूंजेगा सूर्यकिरण टीम का शौर्य

यह विशेष आयोजन 19 और 20 अप्रैल 2025 को रांची के खोजा टोली आर्मी ग्राउंड में संपन्न होगा. इस एयर शो में भारतीय वायुसेना की प्रतिष्ठित सूर्यकिरण एक्रोबैटिक टीम अपने अद्भुत और सांसें रोक देने वाले हवाई करतबों से दर्शकों को रोमांचित करेगी. शो का उद्देश्य न केवल देश की सैन्य ताकत का प्रदर्शन करना है, बल्कि युवाओं में देशभक्ति की भावना को भी जागृत करना है.

फुल ड्रेस रिहर्सल 17 को

मुख्य कार्यक्रम से पहले 17 अप्रैल को फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया जाएगा, जिसमें एयर शो की सभी गतिविधियों का अंतिम पूर्वावलोकन प्रस्तुत किया जाएगा. यह रिहर्सल न केवल तैयारियों की समीक्षा के लिए महत्वपूर्ण होगा, बल्कि दर्शकों के लिए एक झलक भी पेश करेगा.

जिला प्रशासन करेगा हरसंभव सहयोग

एयर शो की तैयारियों के संबंध में आज दिनांक 4 अप्रैल 2025 को भारतीय वायुसेना के एक उच्चस्तरीय दल ने उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी रांची, श्री मंजूनाथ भजन्त्री से उनके कार्यालय में औपचारिक मुलाकात की. इस अवसर पर एयर शो से जुड़ी तमाम गतिविधियों, व्यवस्थाओं और आवश्यक सहयोग पर गहन चर्चा की गई. उपायुक्त ने वायुसेना के अधिकारियों को भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन इस आयोजन को सफल बनाने के लिए हरसंभव सहायता प्रदान करेगा. उन्होंने तकनीकी व्यवस्थाओं, सुरक्षा प्रबंधों, प्रचार-प्रसार और जनसंपर्क सहित सभी पहलुओं पर समुचित तैयारी सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया. इस महत्वपूर्ण बैठक में भारतीय वायुसेना की ओर से विंग कमांडर पी. के. सिंह और स्क्वाड्रन लीडर वालिया उपस्थित रहे. साथ ही जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद थे. सभी ने एकजुट होकर आयोजन को सफल और भव्य बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई. इसे भी पढ़ें - ED">https://lagatar.in/ed-raid-update-what-is-the-ayushman-scam-and-who-is-accused-of-what/">ED

छापेमारी का UPDATE: क्या है आयुष्मान घोटाला और किस पर है क्या आरोप

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp