में सीपी सिंह की टोपी पर बहस, खिलता कमल दिखाकर सत्ता पक्ष को चिढ़ाया
यह न्यायपालिका और कार्यपालिका के बीच का मामला
जवाब में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि दुमका में हाईकोर्ट के एक बेंच का गठन का मामला दो संस्थाओं के बीच का मुद्दा है. यह न्यायपालिका और कार्यपालिका के बीच का मामला है. इसमें न्यायपालिका का इनवॉल्व होना बहुत जरूरी है. दुमका में हाईकोर्ट का बेंच गठित हो, इसके लिए सरकार प्रयत्नशील है. इस संदर्भ में हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को एक पत्र भी लिखा गया है. उम्मीद है जल्द ही इस पर कार्यवाही होगी. इसे भी पढ़ें - सदन">https://lagatar.in/ajsu-mla-lambodar-mahto-once-again-raised-the-issue-of-old-pension-scheme-in-the-house/">सदनमें आजसू विधायक लंबोदर महतो ने एक बार फिर उठाया पुरानी पेंशन योजना का मुद्दा
राज्य चिन्हितकरण आयोग का गठन किया गया
मुख्यमंत्री ने दूसरे सवाल का जवाब देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने कई आंदोलनकारियों के आश्रितों को पेंशन, मुआवजा और नौकरी देने का फैसला पहले ही किया है. राज्य चिन्हितकरण आयोग का गठन किया गया है. सदस्य ने खरसावां कांड के आश्रितों को नौकरी देने का मुद्दा उठाया है. उन्हें स्पष्ट करना है यह मामला 1948 में हुआ था. ऐसे में आंदोलनकारियों के आश्रितों को पहचान करना कठिन है. सरकार का प्रयास है कि वहां के बुजुर्गों से बातचीत कर आश्रितों का पता लगाए जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने पहले ही गुआ गोलीकांड के आश्रितों को नौकरी देने का काम किया है. इसे भी पढ़ें - सरयू">https://lagatar.in/saryu-raised-the-issue-of-menhart-related-to-irregularities-in-sewerage-drainage-alamgir-said-action-will-be-taken-after-taking-answers-from-all-the-accused-in-two-months/">सरयूने सीवरेज ड्रेनेज में अनियमितता संबंधित मेनहर्ट का मुद्दा उठाया, आलमगीर ने कहा- दो माह में सभी आरोपियों से जवाब लेकर होगी कार्रवाई [wpse_comments_template]

Leave a Comment