Search

भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के लिए झारखंड कांग्रेस ने पांचों प्रमंडल में नियुक्त किये प्रभारी

Ranchi : झारखंड में भारत जोड़ो यात्रा के सफल आयोजन और इस यात्रा के उद्देश्यों को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने कंट्रोल रूम कमिटी का गठन किया है. कमिटी ने पांचों प्रमंडल के लिए अलग-अलग नियुक्त की गई है, जिसके प्रभारी भी अलग-अलग होंगे. राजधानी के पार्टी मुख्यालय में सोमवार को हुई प्रदेश स्तरीय कंट्रोल रूम कमेटी की बैठक संयोजक केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रखंड, पंचायत, बूथ स्तर पर भारत जोड़ो यात्रा आयोजित कर अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रमंडल वार कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
इसे भी पढ़ें – भाजपा">https://lagatar.in/bhaajapa-adhyaksh-se-mile-kaiptan-amarindar-sinh-shaam-ko-bjp-mein-honge-shaamil-paartee-ka-vilay-bhee-karenge-97-5000-translation-results-captain-amarinder-singh-met-bjp-presi/">भाजपा

अध्‍यक्ष से मिले कैप्‍टन अमरिंदर सिंह, शाम को भाजपा में होंगे शामिल, पार्टी का विलय भी करेंगे

जानें, किस प्रमंडल के कौन बने हैं प्रभारी

पलामू प्रमंडल के प्रभारी डॉ एम तौसीफ बने हैं. उत्तरी छोटानागपुर के प्रभारी विनय सिन्हा दीपू को, दक्षिणी छोटानागपुर प्रभारी सतीश पॉल मुंजनी को, कोल्हान प्रमंडल के प्रभारी आभार सिन्हा, संथाल परगना के प्रभारी राकेश किरण महतो को बनाया गया है. वहीं कंट्रोल रूम मुख्यालय के प्रभारी केशव महतो कमलेश, रविंदर सिंह, राजीव रंजन प्रसाद राकेश सिन्हा और नेली नाथन को बनाया गया है.

कार्यक्रम का स्वरूप निर्धारण 20 एवं 21 सितंबर को

झारखंड कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि पार्टी पांचों प्रमंडल में राज्य के विभूतियों के जन्म और शहीद स्थली से पदयात्रा कार्यक्रम होगा. प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा था कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक शुरू हुई 3570 किलोमीटर की भारत जोड़ो यात्रा कुल 12 राज्यों से होकर गुजरेगी. लेकिन इसमें झारखंड शामिल नहीं है. लेकिन राज्य के अंदर हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को भारत जोड़ो यात्रा से जोड़ें, इसके लिए पार्टी प्रयासरत है. प्रमंडलवार प्रत्येक जिले में कार्यक्रम का स्वरूप निर्धारण 20 एवं 21 सितंबर को होने वाली प्रदेश प्रतिनिधि एवं प्रखंड अध्यक्षों की बैठक में किया जाएगा
इसे भी पढ़ें – रांची">https://lagatar.in/ranchi-ssps-action-on-police-station-in-charges-who-are-corrupt-and-negligent-in-work/">रांची

: भ्रष्ट और कार्य में लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारियों पर एसएसपी ने की कार्रवाई
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp