Search

फोर्ब्स ने जारी की अमीरों की लिस्ट, मुकेश अंबानी ने एशिया के सबसे रईस व्यक्ति जैक मा को पछाड़ा

LagatarDesk : फोर्ब्स">https://www.forbes.com/">फोर्ब्स

ने दुनिया के साल 2021 के लिए सबसे अमीर लोगों की लिस्ट जारी कर दी है. इस साल दुनिया के सबसे रईस व्यक्तियों के संपत्ती में 5 ट्रिलियन डॉलर की बढ़तोरी हुई है. दुनिया में सबसे अधिक रईसों की संख्या के मामले में भारत दुनिया में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. यही नहीं मुकेश अंबानी ने एशिया के सबसे धनी व्यक्ति जैक मा का स्थान पर कब्जा कर लिया है. पिछले लिस्ट के अनुसार, एक साल पहले अली बाबा के फाउंडर जैक मा एशिया के सबसे रईस इंसान थे. इसे भी पढ़े :बीजेपी">https://english.lagatar.in/raj-palivar-started-appearing-in-bjp-posters-but-far-from-publicity/46489/">बीजेपी

के पोस्टरों में तो दिखने लगे राज पलिवार, लेकिन प्रचार से अब तक हैं दूर

भारत में रईसों की संख्या बढ़कर 140

फोर्ब्स के लिस्ट के अनुसार, भारत से सबसे अधिक अरबपति केवल चीन और अमेरिका में है. भारत में अरबपतियों की संख्या बढ़कर 140 पहुंच गयी है. जेफ बेजोस लगातार चौथे साल दुनिया के सबसे अमीर की लिस्ट में पहले स्थान पर बने हुए हैं.

मुकेश अंबानी बने  एशिया के सबसे रईस  इंसान  

मुकेश अंबानी भारत और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति है. वहीं दुनिया के 10वें सबसे अमीर हैं. मुकेश  अंबानी की कुल संपत्ति 84.5 अरब डॉलर है.  अडानी समूह के गौतम अडानी भारत के दूसरे सबसे धनी व्यक्ति बन गये हैं. वहीं गौतम अडानी दुनिया के 24वें रईस इंसान हैं. इनकी कुल संपत्ति करीब 50.5 अरब डॉलर है.

जेफ बेजोस पहले स्थान पर कायम

फोर्ब्स की 35वीं सूची में अमेजन के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेफ बेजोस लगातार... चौथे साल दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हैं. जेफ बेजोस की कुल संपत्ति 177 बिलियन डॉलर है. पिछले साल उनकी कुल संपत्ती 64 बिलियन डॉलर थी. इसे भी पढ़े :">https://english.lagatar.in/chhattisgarh-naxalite-encounter-maoists-said-missing-jawan-in-their-possession-wife-demanded/46476/">

 छत्तीसगढ़ नक्सली मुठभेड़ : माओवादियों ने कहा, लापता जवान उनके कब्जे में, पत्‍नी ने मांग की, सरकार उसके पति को छुड़ाये

दूसरे स्थान पर रहे एलन मस्क 

दुनिया के सबसे अमीर लोगों की इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर एलन मस्क है. एलन की कुल संपत्ति 151 बिलियन डॉलर है. वहीं इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर फ्रांसीसी लक्जरी सामान टाइकून बर्नार्ड अर्नाल्ट हैं. इवकी संपत्ति 76 बिलियन डॉलर से 150 बिलियन डॉलर पर पहुंच गयी है.

बिल गेट्स को मिला चौथा स्थान

इस लिस्ट में चौथे स्थान पर बिल गेट्स हैं. बिल गेट्स के पास 124 बिलियन डॉलर संपत्ती है. बिल गेट्स माइक्रोसॉफ्ट, कनाडाई नेशनल रेलवे और ट्रैक्टर निर्माता डीरे एंड कंपनी के शेयरों के मालिक हैं.

फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग पांचवें स्थान पर

इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग है. उनकी संपत्ती 42.3 बिलियन डॉलर से सीधे 97 बिलियन डॉलर हो गयी है. फिलहाल इस लिस्ट में छठे स्थान पर वॉरेन बफेट का नाम है. इनका टोटल नेटवर्थ 96 बिलियन डॉलर है. इसे भी पढ़े :गिरिडीह">https://english.lagatar.in/elephant-crushed-woman-who-went-to-choose-mahua-died/46452/">गिरिडीह

के बजटो जंगल में महुआ चुनने गयी महिला को हाथी ने कुचला, मौत

गूगल के को-फाउंडर लैरी पेज आठवें स्थान पर

फोर्ब्स की 35वीं सूची में Larry Ellison को 93 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ सांतवा स्थान मिला है. वहीं गूगल के को-फाउंडर लैरी पेज (लॉरेंस एडवर्ड पेज) ने 91.5 बिलियन डॉलर के साथ आंठवें स्थान पर है. वहीं गूगल के दूसरे सह-संस्थापक सर्गी ब्रिन इस लिस्ट में 89 बिलियन डॉलर के साथ नौंवे स्थान पर हैं. https://english.lagatar.in/historic-heritage-hill-temples-in-danger-more-than-25-trees-cut-to-make-a-jalaminar/46467/

https://english.lagatar.in/kim-kardashians-name-in-the-list-of-billionaire-luck-always-supported/46437/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp