Search

जबरिया रिटायर IPS अमिताभ ठाकुर ने मांगा फेयरवेल डिनर, DGP को लिखा पत्र

Ranchi : जबरन सेवानिवृत्त किये गये उत्तर प्रदेश कैडर के IPS">https://en.wikipedia.org/wiki/Indian_Police_Service">IPS

अमिताभ ठाकुर ने अब फेयरवेल डिनर दिये जाने की मांग की है. अनिवार्य सेवानिवृत्ति के तत्काल बाद उन्होंने अपने आवास के बाहर “जबरिया सेवानिवृत्त” का बोर्ड लगाकर ट्वीट किया था. अब उन्होंने यूपी के डीजीपी एचसी अवस्थी को फेयरवेल डिनर दिये जाने को लेकर एक पत्र लिखा है. उनके पत्र को हम हूबहू प्रकाशित कर रहे हैं. सेवा में, श्री एचसी अवस्थी, डीजीपी, यूपी, लखनऊ विषयः सेवानिवृत्ति पर पारंपरिक फेयरवेल डिनर दिये जाने विषयक महोदय, विगत दिनों मुझ अमिताभ ठाकुर, पूर्व आईपीएस अफसर, को भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अनिवार्य सेवानिवृत्ति का आदेश दिया गया, जिसके बाद अब मैं सेवानिवृत्त हो गया हूं. मैंने अपनी सेवा के प्रारंभ से उत्तर प्रदेश में प्रत्येक आईपीएस अधिकारी की सेवानिवृत्ति के तत्काल बाद एक-दो दिवस में सामान्यतया लखनऊ स्थित पुलिस अफसर मेस में फेयरवेल डिनर दिए जाते देखा है. कुछ डीजीपी ने बहुत लाव-लश्कर एवं भारी शानो-शौकत के साथ सेरेमोनियल परेड सहित कई प्रकार से अपनी स्वयं की विदाई की है. स्वयं मुझे सेवा में रहते आपके कार्यालय से निर्गत इस प्रकार के अनगिनत पत्र/कार्यक्रम प्राप्त हुए. मैं भी उसी आइपीएस सेवा का सदस्य था, जिसके सभी अफसरों को डीजीपी कार्यालय ने पारंपरिक रूप से यह विदाई दी है. इस रूप में यह मेरा अधिकार तथा डीजीपी कार्यालय का यह कर्तव्य है कि वे मुझे इस प्रकार की विदाई दें. मुझे उक्त विदाई देने के संबंध में अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है, जबकि यह माह बीतने को है. अतः मैं उपरोक्त तथ्यों के संदर्भ में स्वयं ही यह अनुरोध कर रहा हूं कि कृपया उत्तर प्रदेश पुलिस में पारंपरिक रूप से स्थापित इस प्रक्रिया के अनुसार मुझे भी यथाशीघ्र फेयरवेल डिनर के माध्यम से पारंपरिक विदाई प्रदान करने की कृपा करें. दिनांक – 31/03.2021                                                                                                                                                                                                                                                         भवदीय, (अमिताभ ठाकुर) https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/letter1-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें : CBI">https://lagatar.in/cbi-court-said-ishrat-jahan-terrorist-of-lashkar-acquitted-officers-of-crime-branch/43865/">CBI

कोर्ट ने इशरत जहां को लश्कर की आतंकी माना, क्राइम ब्रांच के अफसरों को बरी किया https://lagatar.in/tpc-denies-involvement-in-manoj-yadav-murder-case/43862/

https://lagatar.in/cbi-court-said-ishrat-jahan-terrorist-of-lashkar-acquitted-officers-of-crime-branch/43865/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp