Search

चक्रधरपुर के दुमकादा गांव के ग्रामीण नाले का गंदा पानी पीने को मजबूर

गांव में सोलर आधारित जल मीनार लगाने की उटी मांग Shambhu Kumar Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के सुदूरवर्ती बंदगांव प्रखंड की टेबो पंचायत के दुमकादा गांव के ग्रामीण भीषण गर्मी में पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. गांव के नदी, नाले सूख चुके हैं. ग्रामीण नाले का गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. बुधवार को ग्रामीणों ने बैठक कर पानी की समस्या पर अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों के प्रति नाराजगी जताई. बैठक की अध्यक्षता सोमा हुन्नी पूर्ति ने की. ग्रामीणों ने कहा कि गांव में पानी की समस्या दूर करने के लिए एक सोलर आधारित जल मीनार की अति आवश्यकता है. डीप बोरिंग कर सोलर आधारित जल मीनार लगने पर ही पानी की समस्या दूर हो पाएगी. अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. [caption id="attachment_1047729" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/पानी-2-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> बैठक के बाद नाराजगी जताते ग्रामीण[/caption] ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि भी समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे. गर्मी से पहले ध्यान दिया जाता, तो लोगों को परेशानी नहीं होती. लंबी दूरी तय कर लोग नाले का पानी लाने को मजबूर हैं.  अगर कोई व्यक्ति गंदा पानी पीने से बीमार होता है तो इसकी जवाबदेही अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों की होगी. मौके पर रामू सोय, मागरा ओडेया, चम्पावा हुन्नी पूर्ति, बिरसा हुन्नी पूर्ति, सुमी सोय, बिरसा सामड, गंगी सोय, मनती हुन्नी पूर्ति,गोविंद हुन्नी पूर्ति, मगरा हुन्नी पूर्ति, सनिका सोय समेत अन्य महिला-पुरुष मौजूद थे. यह भी पढ़ें : चाईबासाः">https://lagatar.in/chaibasa-excellent-result-of-madhusudan-school-in-cbse-10th-12th-examination/">चाईबासाः

CBSE 10वीं-12वीं परीक्षा में मधुसूदन स्कूल का शानदार रिजल्ट
 
Follow us on WhatsApp