Search

मौसम विभाग का पूर्वानुमान : पिछले दो दिनों की बारिश की कमी पूरी होगी तीन जुलाई के बाद

Ranchi :  मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि झारखंड के विभिन्न हिस्सों में मानसून की बारिश को लेकर गति बन रही है. तीन जुलाई के बाद स्थिति बदलेगी. दो दिनों की मानसून की बारिश की कमी पूरी होगी. 3 जुलाई को उत्तर पूर्वी भागों में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना है. 5 व 6 जुलाई को राज्य के लगभग सभी स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. राज्य में अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.

राज्य में सामान्य से 43 प्रतिशत कम बारिश हुई है

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि 1जुन से 30 जून तक राज्य के 3 जिलों में सामान्य बारिश हुई है. कहा कि साहेबगंज, सिमडेगा और दुमका जिले में जून महीने में सामान्य बारिश दर्ज की गई है. जबकि 15 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई और छह जिलों में सामान्य से काफी कम बारिश हुई हैं. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि जून महीने में राज्य में सामान्य रूप से 189.5 मिलीमीटर बारिश होती है, लेकिन अब तक वास्तविक बारिश का रिकॉर्ड 108.5 मिलीमीटर है. इस तरह से अब तक राज्य में सामान्य से 43 प्रतिशत कम बारिश हुई है. उन्होंने बताया कि चतरा, धनबाद, गिरिडीह, पूर्वी सिंहभूम, कोडरमा, जामताड़ा, हजारीबाग, लातेहार रामगढ़ और सरायकेला खरसावां जिले में सामान्य से 50 प्रतिशत कम बारिश हुई. वह छह जिलों में 60 प्रतिशत से कम बारिश हुई है.

पिछले 24 घंटे में राजमहल में सबसे अधिक बारिश

झारखंड में दो दिनों से मानसून में कमी देखी गई है. हालांकि पिछले 24 घंटे में राज्य के लगभग सभी स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार, कुछ स्थानों पर भारी वर्षा भी हुई. इस दौरान सबसे अधिक बारिश राजमहल में 110 मिलीमीटर दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में साहिबगंज में 74.5, कोलेबिरा में 65 और जमशेदपुर में 54.2 मिलीमीटर बारिश हुई. जबकि सिमडेगा में 45.4, गोड्डा में 42.2, डालटनगंज में 19.5, लोहरदगा में 20.2 व रांची में 3.2 एमएम बारिश हुई है. इसे भी पढ़ें – अजित">https://lagatar.in/on-ajit-pawar-joining-nda-sharad-pawar-said-have-seen-many-such-rebellions-surrounded-pm-modi/">अजित

पवार के NDA में जाने पर, शरद पवार ने कहा, ऐसी कई बगावत देखी है, पीएम मोदी को घेरा
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp