परिषद चुनाव : उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार की 30 सीटों के लिए वोटिंग 20 जून को, शिवसेना की रिजॉर्ट पॉलिटिक्स, विधायक लग्जरी होटल में शिफ्ट)
भारत के भंडार में बचे हैं बस 596 अरब डॉलर
मालूम हो कि आरबीआई ने कुछ दिन पहले स्टेट ऑफ इकोनॉमी रिपोर्ट जारी की थी. रिपोर्ट में बताया गया कि भारत के पास विदेशी मुद्रा भंडार में केवल 596 अरब डॉलर बचे थे. जिससे केवल 10 महीने तक आयात किया जा सकता है. इस तरह देखें तो अभी भी भारत के भंडार में केवल 10 महीने के आयात के लिए कोष बचे हैं. इसे भी पढ़े : कॉस्मेटिक">https://lagatar.in/cosmetic-company-revlon-goes-bankrupt-mukesh-ambani-can-bet-in-beauty-sector/">कॉस्मेटिककंपनी Revlon हुई दिवालिया, मुकेश अंबानी लगा सकते हैं ब्यूटी सेक्टर में दांव
रिपोर्टिंग वीक में 4.535 अरब डॉलर घटा एफसीए
आरबीआई के मुताबिक, रि पोर्टिंग वीक में भारत की एफसीए (FCA) 4.535 अरब डॉलर घटकर 532.244 अरब डॉलर रह गयी. इससे पहले 27 मई को खत्म हुए सप्ताह में फॉरेन करेंसी एसेट्स 3.61 अरब डॉलर बढ़कर 536.988 अरब डॉलर हो गयी थी. वहीं 20 मई को खत्म हुए सप्ताह में एफसीए 3.825 अरब डॉलर बढ़कर 533.378 अरब डॉलर हो गयी. इसे भी पढ़े : भाई-">https://lagatar.in/police-arrested-the-accused-of-murder-of-brother-and-sister/">भाई-बहन की हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
एफसीए बढ़ने/घटने से विदेशी मुद्रा भंडार भी बढ़ता/घटता
बता दें कि फॉरेन करेंसी एसेट्स (एफसीए) बढ़ने से भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़त देखने को मिलती है. वहीं अगर एफसीए घटती है तो देश के भंडार में भी कमी आती है. विदेशी मुद्रा भंडार में एफसीए का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. फॉरेन करेंसी एसेट्स में डॉलर के अलावा यूरो, पाउंड और येन जैसी मुद्राओं को भी शामिल किया जाता है. इसे भी पढ़े : पीएम">https://lagatar.in/pm-modis-mothers-100th-birthday-pm-gave-a-shawl-pakhare-feet-as-a-gift/">पीएममोदी की मां का 100वां जन्मदिन : PM ने गिफ्ट में दी शॉल, पखारे पैर
आलोच्य सप्ताह में स्वर्ण भंडार में आयी मामूली गिरावट
आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, रिपोर्टिंग वीक में गोल्ड रिजर्व, इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड यानी आईएमएफ (IMF) में मिला स्पेशल ड्राइंग राइट (Special Drawing Rights) और आरक्षित मुद्रा भंडार में भी कमी आयी है. आलोच्य सप्ताह में स्वर्ण भंडार 10 लाख डॉलर घटकर 40.842 अरब डॉलर रह गया. इससे पहले 27 मई को खत्म हुए सप्ताह में गोल्ड रिजर्व 9.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 40.917 अरब डॉलर पर पहुंच गया था. इसे भी पढ़े : कोरोना">https://lagatar.in/jharkhand-corona-update-15-new-patients-found-in-24-hours-82-active-patients/">कोरोनाअपडेट : झारखंड में 24 घंटे में मिले 15 नये मरीज, सक्रिय मरीजों की संख्या 82
IMF में मिला एसडीआर और आरक्षित मुद्रा भंडार भी घटा
आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, 10 जून को समाप्त हुए सप्ताह में इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड यानी आईएमएफ (IMF) में मिला स्पेशल ड्राइंग राइट (Special Drawing Rights) 2.3 करोड़ डॉलर घटकर 18.388 अरब डॉलर रह गया. वहीं आईएमएफ में रखे देश का आरक्षित विदेशी मुद्रा भंडार भी 4 करोड़ डॉलर घटकर 4.985 अरब डॉलर रह गया. इसे भी पढ़े : रांची">https://lagatar.in/ranchi-brother-and-sister-murdered-in-love-affair-mother-seriously-injured/">रांची: प्रेम प्रसंग में भाई- बहन की हत्या, मां गंभीर रूप से घायल, पुलिस जांच में जुटी [wpse_comments_template]

Leave a Comment