Search

लगातार तीसरे सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार घटा, पर 29.1 करोड़ डॉलर बढ़ा गोल्ड रिजर्व

LagatarDesk :    भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार तीसरे हफ्ते गिरावट देखने को मिली है. फॉरेन करेंसी एसेट्स घटने के कारण विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आयी है. साथ ही आईएमएफ में मिला स्पेशल ड्राइंग राइट और आरक्षित विदेशी मुद्रा भंडार में भी गिरावट आयी है. हालांकि इस हफ्ते गोल्ड रिजर्व बढ़ा है.

बीते एक साल में 57 अरब डॉलर बढ़ा विदेशी मुद्रा भंडार

बीते एक साल में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 57 अरब डॉलर बढ़ गया है. वहीं फॉरेन करेंसी एसेट्स (एफसीए) में 36 अरब डॉलर की तेजी आयी. गोल्ड रिजर्व की बात करें तो इसमें 2.69 अरब डॉलर की वृद्धि हुई है. भारतीय मुद्रा में फिलहाल कुल रिजर्व की कीमत 48 लाख करोड़ रुपये है. जिसमें एफसीए का हिस्सा 43 लाख करोड़ रुपये और गोल्ड रिजर्व की कीमत 2.93 लाख करोड़ रुपये के बराबर है. इसे भी पढ़े : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-18-december-2021/">सुबह

की न्यूज डायरी।18 दिसंबर।मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट जल्द।बोधगया ब्लास्ट केस में फैसला।देश में तीसरे वैक्सीन को मंजूरी।तारिख फतह का फर्जी ट्वीट।समेत कई खबरें और वीडियो

635.828 अरब डॉलर रह गया विदेशी मुद्रा भंडार

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 10 दिसंबर को खत्म हुए सप्ताह में 7.7 करोड़ डॉलर घटकर 635.828 अरब डॉलर पर पहुंच गया. आरबीआई ने शुक्रवार को आंकड़ा जारी करके इसकी जानकारी दी है. मालूम हो कि इससे पहले  3 दिसंबर को समाप्त हुए सप्ताह में यह 1.783 अरब डॉलर की गिरावट के बाद 635.905 अरब डॉलर पहुंच गया था.

32.1 करोड़ डॉलर घटा फॉरेन करेंसी एसेट्स

आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक,  फॉरेन करेंसी एसेट्स घटने के कारण विदेशी मुद्रा भंडार में भी कमी आयी है.  विदेशी मुद्रा भंडार में एफसीए का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है.  फॉरेन करेंसी एसेट्स में डॉलर के अलावा यूरो, पाउंड और येन जैसी मुद्राओं को भी शामिल किया जाता है. आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, 10 दिसंबर को खत्म हुए सप्ताह में फॉरेन करंसी एसेट 32.1 करोड़ डॉलर घट गया. इसी के साथ एफसीए 572.86 अरब डॉलर रह गया. इसे भी पढ़े : सांसद">https://lagatar.in/mp-vidyutvaran-mahto-accused-of-misuse-of-government-funds-complaint-to-lokayukta/">सांसद

विद्युतवरण महतो पर सरकारी राशि के दुरुपयोग का आरोप, लोकायुक्त से शिकायत

इस हफ्ते केवल गोल्ड रिजर्व में आयी तेजी

मालूम हो कि पिछले सप्ताह की गिरावट के बाद इस हफ्ते गोल्ड में रिजर्व में वृद्धि हुई है. इस सप्ताह केवल गोल्ड रिजर्व में ही बढ़त देखने को मिली है. बाकी सभी चीजों में गिरावट आयी है. 10 दिसंबर को समाप्त हुए सप्ताह में सोने का भंडार 29.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 38.709 अरब डॉलर पर पहुंच गया.

आईएमएफ में मिला एसडीआर 3.7 करोड़ डॉलर घटा

आंकड़ों के मुताबिक, इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड यानी आईएमएफ में मिला एसडीआर 3.7 करोड़ डॉलर घटकर 19.089 अरब डॉलर रह गया. इससे पहले 4 दिसंबर को खत्म हुए सप्ताह में  एमआईएफ में मिला एसडीआर 9 करोड़ डॉलर बढ़कर 19.126 अरब डॉलर पहुंच गया था. इसे भी पढ़े : एशियन">https://lagatar.in/asian-champions-trophy-hockey-india-beat-pakistan-by-3-1-margin-in-a-thrilling-match/">एशियन

चैम्पियंस ट्रॉफी हॉकी : रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 3-1 के अंतर से पराजित किया

आरक्षित मुद्रा भंडार में 1 करोड़ डॉलर की आयी कमी

बता दें कि रिपोर्टिंग वीक में देश का आरक्षित विदेशी मुद्रा भंडार भी कम हुआ है. भारत का आरक्षित विदेशी मुद्रा भंडार  1 करोड़ डॉलर कम होकर 5.17 अरब डॉलर पर पहुंच गयी. इससे पहले  भारत का आरक्षित विदेशी मुद्रा भंडार  1.7 करोड़ डॉलर बढ़कर 5.18 अरब डॉलर हो गया. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-five-corona-infected-found-in-bistupur-on-friday-six-were-cured/">जमशेदपुर

: शुक्रवार को बिष्टुपुर में मिले पांच कोरोना संक्रमित, छह ठीक हुए [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp