: उत्पाद विभाग की टीम ने की छापेमारी, भारी मात्रा में देशी शराब और स्प्रिट जब्त)
जुलाई माह में 21.69 अरब डॉलर की आयी गिरावट
आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, इससे पहले 12 अगस्त को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 2.23 अरब डॉलर घटकर 570.74 अरब डॉलर रह गया था. वहीं 5 अगस्त को सप्ताह हुए सप्ताह में यह 89.7 करोड़ डॉलर घटकर 572.978 अरब डॉलर रह गया. बता दें कि जुलाई माह में विदेशी मुद्रा भंडार में 21.6938 अरब की गिरावट आयी थी इसे भी पढ़ें : आलिया">https://lagatar.in/alia-bhatt-flaunts-baby-bump-in-pink-transparent-top-pregnancy-glow-seen-on-her-face/">आलियाभट्ट ने पिंक ट्रांसपेरेंट टॉप में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, चेहरे पर दिखा प्रेग्नेंसी ग्लो
रिपोर्टिंग वीक में एफसीए घटकर 501.216 अरब डॉलर रह गयी
विदेशी मुद्रा भंडार में एफसीए का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. रिपोर्टिंग वीक में भारत की एफसीए (FCA) 5.77 अरब डॉलर घटकर 501.216 अरब डॉलर रह गयी. इससे पहले 19 अगस्त को समाप्त हुए सप्ताह में एफसीए 2.65 अरब डॉलर घटकर 506.99 अरब डॉलर रह गयी. वहीं 5 अगस्त को खत्म हुए सप्ताह में यह 1.611 अरब डॉलर घटकर 509.646 अरब डॉलर पर आ गयी थी. इसे भी पढ़ें : FIFA">https://lagatar.in/fifa-lifts-ban-on-all-india-football-federation-u17-world-cup-to-be-held-in-india-from-october-11-30/">FIFAने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन पर लगा बैन हटाया, भारत में 11-30 अक्टूबर के बीच होगा U17 वर्ल्ड कप
गोल्ड रिजर्व में 70.4 करोड़ डॉलर की आयी गिरावट
बता दें कि एफसीए के बढ़ने से भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़त देखने को मिलती है. वहीं अगर एफसीए घटती है तो देश के भंडार में भी कमी आती है. फॉरेन करेंसी एसेट्स में डॉलर के अलावा यूरो, पाउंड और येन जैसी मुद्राओं को भी शामिल किया जाता है. आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक, आलोच्य सप्ताह में गोल्ड रिजर्व भी घटा है. यह 70.4 करोड़ डॉलर घटकर 39.914 अरब डॉलर रह गया है. वहीं समीक्षाधीन सप्ताह में इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड यानी एमआईएफ (IMF) में देश का एसडीआर यानी स्पेशल ड्राइंग राइट (Special Drawing Rights) 14.6 करोड़ डॉलर घटकर 17.987 अरब डॉलर पर आ गया है. जबकि आईएमएफ में रखा देश का मुद्रा भंडार 5.8 करोड़ डॉलर कम होकर 4.936 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. इसे भी पढ़ें : पटना">https://lagatar.in/patna-rabri-devi-was-seen-sitting-on-the-chair-of-deputy-cm-bjp-said-there-is-no-democracy-in-bihar-monarchy/">पटना:डिप्टी सीएम की कुर्सी पर बैठी दिखीं राबड़ी देवी, बीजेपी ने कहा- बिहार में लोकतंत्र नहीं, राजतंत्र
विदेशी मुद्रा भंडार क्या है?
विदेशी मुद्रा भंडार किसी भी देश के केंद्रीय बैंक में रखी गयी धनराशि या अन्य परिसंपत्तियां होती है. ताकि जरूरत पड़ने पर वह अपनी देनदारियों का भुगतान कर सकें. विदेशी मुद्रा भंडार को एक या एक से अधिक मुद्राओं में रखा जाता है. विदेशी मुद्रा भंडार में केवल विदेशी बैंक नोट, विदेशी बैंक जमा, विदेशी ट्रेजरी बिल और शॉर्ट और लॉन्ग टर्म फॉरेन गवर्नमेंट सिक्योरिटीज शामिल होनी चाहिए. हालांकि गोल्ड रिजर्व, स्पेशल ड्राइंग राइट (एसडीआर), और इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (आईएमएफ) के पास जमा राशि भी विदेशी मुद्रा भंडार का हिस्सा होता है. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/read-the-big-news-of-the-state-including-political-stir-education-crime-in-jharkhand/">झारखंडमें राजनीतिक हलचल, शिक्षा, अपराध समेत राज्य की बड़ी खबरों को पढ़ें…अपने प्रिय अखबार शुभम संदेश में [wpse_comments_template]

Leave a Comment