Search

विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 632.95 अरब डॉलर पर पहुंचा, एफसीए और गोल्ड रिजर्व भी बढा, एसडीआर में आयी कमी

Lagatardesk :  देश का विदेशी मुद्रा भंडार हमेशा घटता-बढ़ता रहता है. पिछले सप्ताह गिरावट के बाद एक बार फिर विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़त देखने को मिल रही है. वहीं फॉरेन करेंसी एसेट्स, आरक्षित विदेशी मुद्रा भंडार और गोल्ड रिजर्व भी बढ़ा है. हालांकि रिपोर्टिंग वीक में केवल आईएमएफ में मिला एसडीआर में कमी आयी है.

देश के भंडार में 2.762 अरब डॉलर की बढ़त 

आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, 18 फरवरी को समाप्त हुए सप्ताह में यह  2.762 अरब डॉलर बढ़कर 632.95 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इससे पहले 11 फरवरी को खत्म हुए सप्ताह में यह 1.763 अरब डॉलर घटकर 630.19 अरब डॉलर रह गया था. आरबीआई द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. इसे भी पढ़े : यूक्रेन">https://lagatar.in/ukraines-president-zelensky-pleads-for-international-help-kiev-stunned-by-the-explosions/">यूक्रेन

के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अंतरराष्ट्रीय मदद के लिए लगायी गुहार, विस्फोटों से दहला कीव

फॉरेन करेंसी एसेट्स और गोल्ड रिजर्व के कारण बढ़ा

आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, फॉरेन करेंसी एसेट्स और गोल्ड रिजर्व बढ़ने के कारण विदेशी मुद्रा भंडार में भी तेजी आयी है.  विदेशी मुद्रा भंडार में एफसीए का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है.  फॉरेन करेंसी एसेट्स में डॉलर के अलावा यूरो, पाउंड और येन जैसी मुद्राओं को भी शामिल किया जाता है.

रिपोर्टिंग वीक में एफसीए 1.496 अरब डॉलर बढ़ा

आंकड़ों के अनुसार, रिपोर्टिंग वीक में एफसीए 1.496 अरब डॉलर बढ़कर 567.06 अरब डॉलर हो गया. इससे पहले 11 फरवरी को खत्म हुए सप्ताह में यह 2.764 अरब डॉलर घटकर 565.565 अरब डॉलर रह गया था. वहीं 4 फरवरी को 2.251 अरब डॉलर बढ़कर 568.329 अरब डॉलर हो गया था. इसे भी पढ़े : Russia-Ukraine">https://lagatar.in/russia-ukraine-dispute-russia-banned-the-use-of-facebook/">Russia-Ukraine

dispute : रूस ने फेसबुक के इस्तेमाल पर लगायी रोक

स्वर्ण भंडार बढ़कर 41.509 अरब डॉलर पर पहुंचा

रिपोर्टिंग वीक में स्वर्ण भंडार 1.274 अरब डॉलर बढ़कर 41.509 अरब डॉलर हो गया. इससे पहले 11 फरवरी को यह 95.20 करोड़ डॉलर बढ़कर 40.235 अरब डॉलर हो गया था. वहीं 4 फरवरी को खत्म हुए सप्ताह में स्वर्ण भंडार  21 लाख डॉलर घटकर 39.283 अरब डॉलर रह गया था.

आईएमएफ में मिला एसडीआर 1.1 करोड़ डॉलर घटा

आंकड़ों के अनुसार, रिपोर्टिंग वीक में इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड यानी आईएमएफ में मिला एसडीआर  1.1 करोड़ डॉलर घटकर 19.162 अरब डॉलर रह गया. इससे पहले 11 फरवरी को समाप्त हुए सप्ताह में यह  6.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 19.173  अरब डॉलर हो गया. वहीं 4 फरवरी को आईएमएफ में मिला एसडीआर 9.8 करोड़ डॉलर बढ़कर 19.108 अरब डॉलर हो गया था. इसे भी पढ़े : NDA">https://lagatar.in/nda-legislature-party-meeting-sahni-showed-attitude-threatened-to-resign-from-the-post-of-minister/">NDA

विधायक दल की बैठक, सहनी ने दिखाये तेवर, मंत्री पद से इस्तीफे की दी धमकी

आरक्षित मुद्रा भंडार में 40 लाख डॉलर की बढ़ोतरी

रिपोर्टिंग वीक में देश का आरक्षित विदेशी मुद्रा भंडार भी बढ़ा है. 18 फरवरी को समाप्त हुए सप्ताह में यह 40 लाख डॉलर बढ़कर 5.221 अरब डॉलर हो गया. इससे पहले 11 फरवरी को आरक्षित भंडार 1.6 करोड़ डॉलर घटकर 5.217 अरब डॉलर रह गया. वहीं 4 फरवरी को खत्म हुए सप्ताह में यह 5.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 5.233 अरब डॉलर पहुंच गया था. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp