फॉरेन इन्वेस्टर्स ने ऋण या बॉन्ड मार्केट में 183 करोड़ किया निवेश
डिपॉजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 3 से 7 जनवरी के बीच भारतीय शेयर बाजारों में 3,202 करोड़ लगाये हैं. वहीं जनवरी के पहले सप्ताह में फॉरेन इन्वेस्टर्स ने भारतीय ऋण या बॉन्ड मार्केट में 183 करोड़ निवेश किया है. इसे भी पढ़े : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-earthquake-tremors-felt-late-at-night-no-damage/">धनबाद: देर रात महसूस हुए भूकंप के झटके, किसी तरह का नुकसान नहीं
सितंबर से दिसंबर के बीच फॉरेन इन्वेस्टर्स ने निकाले 38,521 करोड़
मालूम हो कि अक्टूबर-दिसंबर के दौरान विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजारों से 38,521 करोड़ निकाले थे. वहीं सितंबर में एफपीआई ने घरेलू शेयर बाजार में 13,154 करोड़ निवेश किये थे. बीते साल एफपीआई ने 1.04 लाख करोड़ रुपये की बिकवाली की थी. इसे भी पढ़े : अलग">https://lagatar.in/the-struggle-of-justice-lpn-shahdeo-for-the-creation-of-a-separate-state-is-the-result-of-that-jharkhand-of-today/">अलगराज्य निर्माण के लिए जस्टिस एलपीएन शाहदेव ने जैसा संघर्ष किया, उसी का परिणाम है ‘आज का झारखंड’
बाजार में आये करेक्शन के कारण आया सुधार
मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट निदेशक-प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि एफपीआई द्वारा रुक-रुक कर की जा रही खरीदारी की वजह बाजार में अंतरिम ‘करेक्शन’ है. इसकी वजह से उन्हें खरीदारी का अच्छा अवसर मिला है. लेकिन दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने का असर बाजार पर पड़ सकता है. क्योंकि अभी एफपीआई निवेश करने में सावधावी बरतेंगे. इसे भी पढ़े : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-10-january-modi-reviews-corona-booster-dose-of-corona-from-monday-facility-to-patients-in-home-isolation/">सुबहकी न्यूज डायरी।।10 जनवरी।।मोदी ने की कोरोना की समीक्षा।।सोमवार से कोरोना का बूस्टर डोज।।होम आइसोलेशन में मरीजों को सुविधा।।थानों में खुलेंगे महिला हेल्प डेस्क।।समेत कई खबरें और वीडियो.

Leave a Comment