Search

फॉरेन इन्वेस्टर्स का मूड बदला, तीन महीने की बिकवाली के बाद शेयर बाजार में लगाये 3202 करोड़

LagatarDesk :   नये साल में घरेलू शेयर बाजार में मिले जुले संकेत देखने को मिल रहे हैं. विदेशी निवेशकों का भी भारतीय शेयर बाजार को लेकर मूड बदल रहा है. साल 2021 में लगातार तीन महीने तक विदेशी निवेशकों ने बाजार से पैसे निकाले. जिसके कारण शेयर बाजार में बिकवाली की स्थिति देखने को मिली. लेकिन तीन महीने बाद फिर से इसमें तेजी लौट आयी है. दरअसल विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने जनवरी के पहले सप्ताह में भारतीय शेयर बाजारों में 3,202 करोड़ रुपये लगाये हैं. बाजार में आये `करेक्शन` की वजह से इसमें सुधार हुआ है.

फॉरेन इन्वेस्टर्स ने ऋण या बॉन्ड मार्केट में 183 करोड़ किया निवेश

डिपॉजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक,  विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 3 से 7 जनवरी के बीच भारतीय शेयर बाजारों में 3,202 करोड़ लगाये हैं. वहीं जनवरी के पहले सप्ताह में फॉरेन इन्वेस्टर्स ने भारतीय ऋण या बॉन्ड मार्केट में 183 करोड़ निवेश किया है. इसे भी पढ़े : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-earthquake-tremors-felt-late-at-night-no-damage/">धनबाद

: देर रात महसूस हुए भूकंप के झटके, किसी तरह का नुकसान नहीं

सितंबर से दिसंबर के बीच फॉरेन इन्वेस्टर्स ने निकाले 38,521 करोड़

मालूम हो कि अक्टूबर-दिसंबर के दौरान विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजारों से 38,521 करोड़ निकाले थे. वहीं सितंबर में एफपीआई ने घरेलू शेयर बाजार में 13,154 करोड़ निवेश किये थे. बीते साल एफपीआई ने 1.04 लाख करोड़ रुपये की बिकवाली की थी. इसे भी पढ़े : अलग">https://lagatar.in/the-struggle-of-justice-lpn-shahdeo-for-the-creation-of-a-separate-state-is-the-result-of-that-jharkhand-of-today/">अलग

राज्य निर्माण के लिए जस्टिस एलपीएन शाहदेव ने जैसा संघर्ष किया, उसी का परिणाम है ‘आज का झारखंड’

बाजार में आये करेक्शन के कारण आया सुधार

मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट निदेशक-प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि एफपीआई द्वारा रुक-रुक कर की जा रही खरीदारी की वजह बाजार में अंतरिम ‘करेक्शन’ है. इसकी वजह से उन्हें खरीदारी का अच्छा अवसर मिला है. लेकिन दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने का असर बाजार पर पड़ सकता है. क्योंकि अभी एफपीआई निवेश करने में सावधावी बरतेंगे. इसे भी पढ़े : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-10-january-modi-reviews-corona-booster-dose-of-corona-from-monday-facility-to-patients-in-home-isolation/">सुबह

की न्यूज डायरी।।10 जनवरी।।मोदी ने की कोरोना की समीक्षा।।सोमवार से कोरोना का बूस्टर डोज।।होम आइसोलेशन में मरीजों को सुविधा।।थानों में खुलेंगे महिला हेल्प डेस्क।।समेत कई खबरें और वीडियो.

ब्याज दर, ओमीक्रोन और मुद्रास्फीति का मार्केट पर पड़ सकता है असर 

मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले दिनों में एफपीआई के फ्लो में उतार-चढ़ाव आ सकता है. क्योंकि  अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में बढ़ोतरी की कर सकता है. इसके अलावा ओमीक्रोन  को लेकर बढ़ती चिंता तथा मुद्रास्फीति के उच्च स्तर के कारण भी यह प्रभावित हो सकता है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp