घरेलू निवेशकों ने 18,279 करोड़ निवेश किया
जनवरी में FII ने सबसे ज्यादा निकासी 25 जनवरी को निकासी की. इस दिन फॉरेन इन्वेस्टर्स ने भारतीय शेयर बाजार से 7,094 करोड़ निकाले थे. हालांकि इसी दिन घरेलू निवेशकों ने सबसे ज्यादा पैसे निवेश किया. निवेशकों ने 18,279 करोड़ निवेश किया है. इसे भी पढ़े : फुरकान">https://lagatar.in/furkan-said-rpn-cut-my-ticket-for-lok-sabha-how-will-i-leave-them-irfan-said-minister-should-be-changed-in-two-and-a-half-years-watch-video/">फुरकानबोले- RPN ने मेरा लोकसभा का काटा टिकट, उन्हें कैसे छोड़ूंगा, इरफान ने कहा, ढाई-ढाई साल में बदलना चाहिए मंत्री, देखें वीडियो
27 जनवरी को निवेशकों ने निकाले 6266 करोड़
27 जनवरी को FII ने 6,266 करोड़ की निकासी की. जबकि 28 को 5045 करोड़ बाजार से निकाले. जनवरी में अब तक के कारोबार में इन निवेशकों ने केवल 4 दिन शेयर्स की खरीदी की. इसमें सबसे ज्यादा खरीदारी 4 जनवरी को हुई थी जो 1,273 करोड़ की थी. अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी का संकेत दिया है जिसके चलते एफपीआई बिकवाली कर रहे हैं. डिपॉजिटरी आंकड़ों के अनुसार, 3 से 28 जनवरी के बीच एफपीआई ने शेयरों से 28,243 करोड़ निकाले. इसे भी पढ़े : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-police-disclosed-the-double-murder-nephew-had-executed-the-incident/">बोकारो: दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, भतीजे ने दिया था घटना को अंजाम
3 से 28 जनवरी तक शुद्ध निकासी 24,337 करोड़ रही
आंकड़ों के अनुसार, 3 से 28 जनवरी तक एफपीआई ने डेट या बॉन्ड बाजार में 2,210 करोड़ और हाइब्रिड उत्पादों में 1,696 करोड़ इन्वेस्ट किये हैं. इस तरह उनकी शुद्ध निकासी 24,337 करोड़ रुपये रही. यह लगातार चौथा महीना रहा है जबकि एफपीआई भारतीय बाजारों में शुद्ध बिकवाल रहे हैं.नवंबर और दिसंबर में की गयी इतनी निकासी और निवेश
आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर में FII ने 35,493 करोड़ की निकासी की. जबकि घरेलू निवेशकों ने 31,231 करोड़ निवेश किया. नवंबर महीने में विदेशी निवेशकों ने 39,901 करोड़ के शेयर बेचे. जबकि घरेलू निवेशकों ने 30,560 करोड़ के शेयरों की खरीदारी की. इसे भी पढ़े : ">https://lagatar.in/pegasus-report-in-new-york-times-approached-in-sc-again-to-probe-india-israel-defense-deal/">न्यूयॉर्क टाइम्स की पेगासस रिपोर्ट पर फिर SC का दरवाजा खटखटाया गया, भारत-इजराइल डिफेंस डील की जांच हो
अक्टूबर में निवेशकों ने 25,572 करोड़ के शेयर बेचे
अक्टूबर में विदेशी निवेशकों ने 25,572 करोड़ के शेयर बेच डाले. हालांकि घरेलू निवेशकों ने 4,470 करोड़ के शेयरों की खरीदारी की. सितंबर में विदेशी निवेशकों ने 913 करोड़ का निवेश किया. लेकिन अगस्त, जुलाई, जून, मई और अप्रैल में इन्होंने लगातार पैसे निकाले. हालांकि घरेलू निवेशक लगातार शेयर की खरीदी कर रहे हैं.अगले सप्ताह बजट का शेयर बाजार पर पड़ेगा असर
अगला सप्ताह पूरी तरह से बजट का होगा. जिसका असर शेयर बाजार पर भी पड़ेगा. मंगलवार को बजट आयेगा. जबकि सोमवार को आर्थिक सर्वे पेश होगा. हालांकि मार्केट एक्सपर्ट की मानें तो अगर बजट सही रहा तो मार्केट में अच्छी खासी तेजी दिख सकती है. इसे भी पढ़े : लंबी">https://lagatar.in/if-you-want-a-long-and-healthy-life-then-start-eating-these-6-foods-immediately/">लंबीऔर हेल्दी जिंदगी की है चाह, तो तुरंत खाना शुरू करें ये 6 फूड्स [wpse_comments_template]

Leave a Comment