Search

विदेश मंत्रालय ने कहा, POK खाली करे पाक, तीसरे पक्ष का दखल मंजूर नहीं

NewDelhi : विदेश मंत्रालय ने आज मंगलवार को प्रेस कॉंफ्रेंस मे कहा कि पाकिस्तान अवैध रूप से कब्जा किये गये POK खाली करे. विदेश मंत्रालय प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, हमारा लंबे समय से राष्ट्रीय रुख रहा है कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर से संबंधित किसी भी मुद्दे को भारत और पाकिस्तान को द्विपक्षीय रूप से सुलझाना होगा. किसी तीसरे पक्ष की इसमें कोई भूमिका नहीं होगी. इस नीति में कोई बदलाव नहीं आया है. कहा कि लंबित मामला पाकिस्तान द्वारा अवैध रूप से कब्जाये गये भारतीय क्षेत्र (POK)को खाली करना है. अमेरिका के साथ किसी भी चर्चा में व्यापार का मुद्दा नहीं उठा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और व्यापार पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा,  7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने से लेकर 10 मई को गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद करने पर सहमति बनने तक अमेरिका  से बात होती रही. रणधीर जायसवाल ने कहा,  भारतीय और अमेरिकी नेताओं के बीच उभरते सैन्य हालात पर  लगातार बातचीत होती रही.  इनमें से किसी भी चर्चा में व्यापार का मुद्दा नहीं उठा. भारत ने साफ किया कि यह पाकिस्तान की मजबूरी थी, क्योंकि उसी दिन सुबह भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के प्रमुख एयरफोर्स ठिकानों पर अत्यधिक प्रभावी हमले किये थे. विदेश मंत्रालय ने कहा, `यह भारतीय सैन्य बल की ताकत थी जिसने पाकिस्तान को गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने के लिए मजबूर किया जीत का दावा करना उनकी पुरानी आदत है.  रणधीर जायसवाल ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार के विदेशी मीडिया को दिये गये साक्षात्कार पर कहा.  जीत का दावा करना उनकी पुरानी आदत है. उन्होंने 1971, 1975 और 1999 के कारगिल युद्ध में भी यही किया था.  ढोल बजाने की पाकिस्तान की पुरानी परंपरा है. इसे नष्ट होने दो लेकिन ढोल बजाओ. टीआरएफ लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा है.  विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा,पिछले दो वर्षों से हम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और प्रतिबंध समिति की निगरानी टीम के साथ जानकारी साझा कर रहे हैं कि आतंकवादी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा है. उसे आतंकवादी इकाई के रूप में सूचीबद्ध किया जाना चाहिए. हम इस संबंध में कुछ दिनों में और अधिक जानकारी भी साझा करेंगे. उम्मीद है कि सुरक्षा परिषद 1267 निगरानी टीम हमारे द्वारा प्रस्तुत की गयी बातों पर नज़र रखेगी और उचित कार्रवाई करेगी. इसे भी पढ़ें : सुरक्षा">https://lagatar.in/cabinet-committee-meeting-on-security-will-be-held-on-wednesday-pm-modi-will-preside-over-it/">सुरक्षा

से जुड़ी कैबिनेट कमेटी की बैठक बुधवार को, पीएम मोदी करेंगे अध्यक्षता
Follow us on WhatsApp