Search

बोधगया में फिर भिड़े विदेशी यूट्यूबर, वियतनामी कंटेंट क्रिएटर चाकू हमले से घायल

Gaya : बोधगया, बिहार का ऐतिहासिक और आध्यात्मिक नगरी, जहां दुनियाभर से श्रद्धालु आत्मिक शांति की तलाश में आते हैं, अब सोशल मीडिया विवादों का अखाड़ा बनता जा रहा है. ताजा मामला कालचक्र मैदान के पास स्थित चिल्ड्रेन पार्क का है, जहां दो विदेशी यूट्यूबर्स के बीच रील बनाने को लेकर आपस में भिड़ गए. विवाद इतना बढ़ गया कि वियतनामी यूट्यूबर युगेन वान दोउ पर चाकू से हमला कर दिया गया. युगेन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.


साधु मेन श्यो को लेकर हुआ था विवाद

बताया जा रहा है कि वियतनामी साधु मेन श्यो को लेकर विवाद हुआ था. एक पक्ष उन्हें आध्यात्मिक गुरु मानता है, जबकि दूसरा उन्हें केवल एक प्रचारक बताकर उनकी आलोचना करता है. इसी मतभेद के चलते दोनों यूट्यूबर्स के समर्थकों के बीच कहासुनी हुई, जो बाद में हिंसक रूप ले बैठी.  स्थानीय थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि लिखित शिकायत दर्ज की गई है और जांच जारी है. उन्होंने कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.

 

पहले भी यूट्यूबर्स के बीच हो चुका है विवाद 

यह घटना कोई पहली नहीं है. इससे पहले 29 मई को भी एक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक और एक वियतनामी यूट्यूबर के बीच इसी जगह पर झगड़ा हो चुका है. बार-बार हो रही इन घटनाओं ने बोधगया की शांतिपूर्ण छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

 

सोशल मीडिया की होड़ में धार्मिक व सांस्कृतिक स्थलों की गरिमा खतरे में

पर्यटन विभाग और प्रशासन के लिए यह संकेत है कि सोशल मीडिया की होड़ में धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों की गरिमा खतरे में पड़ रही है. अब समय आ गया है कि प्रशासन सोशल मीडिया क्रिएटर्स के लिए दिशा-निर्देश जारी करे और इन पवित्र स्थलों की पवित्रता को बचाने के लिए ठोस उपाय अपनाए.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp