Search

विदेशों से नहीं आए, भारत में 90 प्रतिशत मुस्लिम कंनवर्टेड- अशोक चौधरी

Patna: जदयू बिहार में भीम चौपाल चला रही है. इसी कड़ी मंत्री अशोक चौधरी नालंदा में चौपाल लगा रहे हैं. वे नीतीश कुमार के खास माने जाते हैं. चौपाल के दौरान अशोक चौधरी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुसलमान लंदन या अमेरिका से नहीं आए हैं. सब हिंदुस्तान के ही हैं और दलित हैं, जो ब्राह्णवादी व्यवस्था के तहत छुआछूत में फंस गए. तब कुछ लोग मुसलमान और कुछ बुद्धिस्ट बन गए. अशोक चौधरी कहते हैं कि यही नहीं देश में नब्बे प्रतिशत मुस्लिम कन्वर्टेड हैं, कोई अफगानिस्तान से नहीं आए हैं. बीजेपी के लोग यही सब करके हवा-पानी बनाते रहते हैं, और माहौल खराब करते हैं. इसे पढ़ें-जयराम">https://lagatar.in/jairam-ramesh-said-talk-of-a-strong-opposition-front-without-congress-is-meaningless-if-we-will-not-get-to-speak-then-how-will-democracy-survive/">जयराम

रमेश ने कहा, कांग्रेस के बिना मजबूत विपक्षी फ्रंट की बात बेमानी, बोलने नहीं मिलेगा, तो डेमोक्रेसी कैसे बचेगी?

बीजेपी ने किया पलटवार

इसपर बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि मंत्री अशोक चौधरी कह रहे हैं कि 90 प्रतिशत मुस्लिम हिंदुस्तान में कन्वर्टेड हैं, सिर्फ नब्बे प्रतिशत ही क्यों, 99.99 प्रतिशत मुस्लिम हिंदू हैं, जो सनातन धर्म को मानने वाले हैं. इसलिए हम तो आग्रह करेंगे कि सभी लोग मिल कर उन सब की घर वापसी का कार्यक्रम चलाएं, यह सबसे अनोखा कार्यक्रम होगा. इसे भी पढ़ें-हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-baba-vishwanath-temple-will-be-built-in-okni-talab-road-bajrang-bali-will-sit-in-ram-navami/">हजारीबाग

: ओकनी तालाब रोड में बनेगा बाबा विश्वनाथ मंदिर, रामनवमी में विराजेंगे बजरंग बली
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp