Search

लातेहार: ग्रामसभा ने वन विभाग की कार्रवाई को बताया असंवैधानिक

Latehar: रविवार को चंदवा के टुड़हामू गांव में ग्राम प्रधान रतिलाल उरांव की अध्यक्षता में ग्रामसभा का आयोजन किया गया. ग्रामसभा में वन विभाग के अधिकारियों को अपना पक्ष रखने के लिए सूचित किया गया था. बताते चलें कि कुछ दिनों पूर्व टुड़हामू के एक तालाब में गांव के एक व्यक्ति के द्वारा घर बनाने के लिए बल्ली डाला गया था. जिसे वन विभाग के लोगों के द्वारा किसी को सूचना किए बगैर ले जाया गया था. इसी विषय को लेकर ग्राम सभा टुड़हामू ने वन विभाग को नोटिस किया था. ग्राम सभा का सम्मान करते हुए वन विभाग के प्रतिनिधि के रूप में बीरेंद्र कुमार और सुनील ग्राम सभा में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखे. जिसे ग्राम सभा ने खारिज करते हुए वन विभाग के द्वारा जब्त किए गए लकड़ी को पांच दिनों के अंदर वापस करने का आदेश पारित किया. ग्रामसभा ने वन विभाग की इस कार्रवाई को असंवैधानिक बताया. इसे भी पढ़ें - Katras">https://lagatar.in/katras-accused-of-raping-a-minor-arrested/">Katras

: नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp