Giridih: जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र स्थित गोबरीडीह में संचालित दो अवैध लकड़ी मील को वन विभाग की टीम ने उखाड़ दिया है. और इस अवैध लकड़ी मील से करीब तीन लाख रुपए की लकड़ी को वन विभाग की टीम ने जब्त भी किया है. खुरचुट्टा वन प्रक्षेत्र के रेंजर अजय कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर बेंगाबाद थाना क्षेत्र के गोबरीडीह में ये कार्रवाई की है. जिसमें अवैध रुप से संचालित दो अवैध लकड़ी मील को उखाड़ा गया है. इस दौरान दोनों लकड़ी मील में लगे मशीन को उखाड़ लिया गया है. मौके से करीब तीन लाख रुपए मूल्य की अवैध लकड़ी को जब्त भी किया गया है.
खुरचुट्टा वन क्षेत्र के रेंजर अजय कुमार ने बताया कि वन विभाग की टीम पुलिस बल के साथ गोबरीडीह पहुँची थी. और लकड़ी मील में लगे मशीन को उखाड़ने की प्रक्रिया चल रही थी. इसी दौरान मील संचालक ने वहां पर रखे लकड़ी में आग लगा दी. जिससे भारी मात्रा में वहां रखी लकड़ियां जल गई हैं. हालांकि सूचना पाकर मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया. लेकिन इस दौरान भारी मात्रा में लकड़ियां जल भी गई हैं. इधर सभी मशीन और अवैध लकड़ी को जब्त कर वन कार्यालय परिसर बेंगाबाद लाया गया है. और दोनों अवैध लकड़ी मील संचालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.
वीडियो देखिए-