घर में घुस कर नाबालिग के साथ दुष्कर्म, प्राथमिकी दर्ज
Ganwa (Giridih) : गावां प्रखंड स्थित गांव में एक घर में घुसकर 14 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. नाबालिग के बयान पर गावां थाना में बल्थरवा निवासी आरोपी युवक बाढ़ो सोरेन के खिलफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. घटना 13 अप्रैल की है. बताया गया कि नाबालिग अपने घर मे अकेले थी. जिसका फायदा उठाकर आरोपी युवक ने घटना को अंजाम दिया. नाबालिग ने अपने परिजनों को जानकारी दी, लेकिन आरोपी के घर वाले मामला दबाने के लिए परिजनों पर दबाव बना रहे थे. पंचायत कर दोनों पक्षों में सुलह का प्रयास भी किया गया, लेकिन बात नहीं बनी. मंगलवार को पीड़िता परिवार के साथ गावां थाना पहुंची और पुलिस को आवेदन दिया. थाना प्रभारी महेश चंद्र ने कहा कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.हरियाणा की युवती को प्रेम जाल में फंसाकर युवक फरार, युवती पहुंची थाना
[caption id="attachment_880545" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> थाना गेट के पास बैठी युवती[/caption] Ganwa (Giridih) : हरियाणा के गुड़गांव की रहने वाली एक युवती ने गावां थाना में आवेदन देकर भेलवा गांव निवासी युवक सचिन कुमार वर्मा (पिता राजकुमार प्रसाद वर्मा) पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. युवती ने आवेदन में कहा है कि वह गुड़गांव में जॉब कर रही थी. इस दौरान सचिन कुमार वर्मा से उसकी मुलाकात हुई. युवक ने शादी का झांसा देकर उसे प्रेम जाल में फंसाया. इसके बाद करीब आठ माह तक दोनों एक साथ रहे. इसी दौरान युवती गर्भवती हो गई. उसने आरोप लगाया कि सचिन 15 दिन पहले उसके जेवर व रुपए लेकर फरार हो गया. समाचार लिखे जाने तक युवती थाना गेट के पास बैठी थी. उसने बताया कि जब तक उसे न्याय नहीं मिलेगा, थाना से नहीं जाएगी.
बगोदर में मवेशी लदा वाहन पुलिस ने किया जब्त
Giridih : गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर बगोदर थाना की पुलिस ने एनएच-2 से मवेश लदे एक वाहन को जब्त किया है. वाहन पर 12 गाय और 7 बछड़ों को लादकर बिहार से पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था. एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सरिया एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित कर पुलिस ने एनएच पर वाहनों की जांच शुरू की, जिसमें उक्त वाहन को पकड़ लिया गया. यह भी पढ़ें : धनबाद,">https://lagatar.in/ndas-victory-is-certain-on-all-14-seats-of-the-state-including-dhanbad-giridih-sudesh//">धनबाद,गिरिडीह समेत राज्य की सभी 14 सीटों पर एनडीए की जीत तय : सुदेश [wpse_comments_template]