: मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति के लिए शिशु मंदिर के छह विद्यार्थी चयनित)
चंदवा प्रखंड में आये दिन हाथियां मचाते हैं उत्पात
प्रमोद साव ने कहा कि चंदवा प्रखंड में आये दिन हाथियां उत्पात मचाते हैं. लेकिन वन विभाग चैन की नींद सो रहा है. आम जनता में भय का माहौल है कि हाथियों के उत्पात से जान माल की बड़ी क्षति ना हो जाये. इस क्षेत्र में एसआर अभिजीत जैसी बड़ी कंपनियां हैं. वर्तमान में हिंडाल्को कंपनी पूरी प्रगति से अपना कार्य कर रही है. लेकिन आम जनता को देखने के नाम पर कंपनियां आंख बंद कर लेती है. इस दौरान भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमोद साव, जिला सचिव मोहम्मद अलाउद्दीन पप्पू, अंचल मंत्री अनिल साहू सहित कई लोग उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें : कोडरमा:">https://lagatar.in/koderma-organization-sakhi-bhinpa-distributed-blankets-among-women-in-old-age-home/">कोडरमा:संस्था सखी बहिनपा ने वृद्धाश्रम में महिलाओं के बीच बांटे कंबल [wpse_comments_template]

Leave a Comment