Search

चाईबासा में वन विभाग का कारनामा, वन कटाई मामले में नाबालिग लड़की को बना दिया आरोपी

Pravin Kumar Chaibasa: झारखंड में वन विभाग के कई कारनामे सामने आते रहे हैं. जहां वन कर्मियों द्वारा की जा रही ज्यादतियों का शिकार वन क्षेत्र में बसे आदिवासियों को बनाया जाता है. ऐसा ही एक मामला सारंड़ा के बिहड से निकलकर सामने आया है. मामला 25 फरवरी 2022 का है. वन विभाग की ओर से वन कटाई के आरोप में समठा वन क्षेत्र में एक गांव के 11 ग्रामीणों पर FIR दर्ज किया गया. एक ग्रामीण को पकड़कर अपने साथ भी ले गए. जिसमें अन्य 10 को वन कटाई के मामले में अभियुक्त बनाया गया है. 11 आरोपियों में 12 साल की एक नाबालिग लड़की भी है. जो कि घटना के दिन स्कूल में मौजूद थी. दर्ज FIR  के गवाह के रूप में वन विभाग के कर्मी मनोज मुंडू वनरक्षी समता, सुनील कुमार प्रभारी वनपाल, जयपाल बिरूआ वनरक्षी समता हैं. इस मामले पर समठा वन क्षेत्र के रेंजर संजीव सिंह से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया, सम्पर्क नहीं होने के कारण उनका पक्ष नहीं लिखा जा सका है.  

कैसे हुई ग्रामीणों को FIR में नाम शामिल होने की जानकारी

इलाके के एक ग्रामीण को वन कटाई के मामले में 25 फरवरी को विभागीय अधिकारी अपने साथ ले गए. जब ग्रामीणों के द्वारा बेल कराने संबंधी प्रक्रिया शुरू की गई तब जानकारी मिली की 11 लोगों को वन कटाई के मामले में नामजद अभियुक्त बनाया गया है. जिसमें एक नाबालिग लड़की भी है जो घटना के दिन स्कूल में मौजूद थी. स्कूल के एटेंडेंस रजिस्टर और शिक्षकों के अनुसार, नाबालिग बच्ची 25 फरवरी को स्कूल में ही थी.

विभाग की ओर से वन कटाई के मामले में जिन्हें बनाया गया अभियुक्त

  1. भोजा धनवार, पिता स्व. विजय धनवार
  2. छोटू धनवार, पिता कर्मा धनवार
  3. चांदोल लकड़ा, पिता बंधन लकड़ा
  4. सीता धनवार, पिता राजू धनवार
  5. बुंदेल लकड़ा, पिता गोविंद लकड़ा
  6. सीता लकड़ा, पिता विफो लकड़ा
  7. सुमरी धनवार, पिता चारो धनवार
  8. दशमी धनवार, पिता बंधन धनवार
  9. फूलों धनवार, पिता सोमराज धनवार
  10. राजेंद्र धनवार पिता कर्मा धनवार
  11. बंधन धनवार पिता कर्मा धनवार
इस मामले पर सामाजिक कार्यकर्ता सुशील बारला ने कहा कि वन विभाग की ओर से सारंड़ा के ग्रामीणों पर लम्बे समय से अत्याचार किया जा रहा है. 1980 से सारंड़ा वन क्षेत्र में बसे आदिवासियों को वन पट्टा नहीं दिया जा रहा है. अधिकांश ग्रामीणों को वन विभाग का मुकदमा झेलना पड़ता है. जिस स्थान पर वन कटाई मामले में 11 ग्रामीणों को आरोपी बनाया गया है उसपर वे 1980 से खेती करते रहे हैं. इसे भी पढ़ें-झारखंड">https://lagatar.in/holi-gift-to-jharkhand-hockey-three-players-from-jharkhand-selected-in-indian-team-for-fih-junior-world-cup/">झारखंड

हॉकी को होली का तोहफा, FIH जूनियर वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में झारखंड के तीन खिलाड़ियों का चयन
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp