Search

कोल्हान जंगल में वन अधिकारियों ने ग्रामीणों को किया जागरूक

chaibasa : विश्व पर्यावरण दिवस 2024 के श्रृंखला वार कार्यक्रम के तहत बुधवार को कोल्हान वन प्रमंडल के वन प्रमंडल पदाधिकारी के निर्देशानुसार सैतवा वन क्षेत्र के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. गुलकेरा गांव में लोगों को जंगल के अवैध गतिविधि जैसे पातन, शिकार, अतिक्रमण, जंगल की आग रोकथाम के संबंध में जानकारी दिया गया. उससे होने वाले लाभ और उसकी जरुरतों को समझाया गया तथा पर्यावरण को बचाए रखने के लिए प्रेरित किया गया. अंत मे शपथ दिलाकर पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया. मौके पर वन विभाग के कई पदाधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-artists-of-adivasi-association-got-second-place/">किरीबुरु

: आदिवासी एसोशिएशन के कलाकारों को मिला दूसरा स्थान
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp